• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-12 12:43:32    
पेइचिंग सार्वजनिक स्थलों पर पर्यटकों की सुविधाजनक सेवा के लिये अंग्रेजी दूभाषियों का बंदोबस्त

cri

प्रिय मित्रो , जैसा कि आप को मालूम हुआ होगा कि आगामी 2008 में 29 वें ओलम्पिक खेल चीन की राजधानी पेइचिंग में होंगे । इसलिये हम विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में पेइचिंग ओलम्पिक खेलों की तैयारी के बारे में एक कार्यक्रम पेश करने जा रहे हैं , इस कार्यक्रम का शीर्षक है ओलम्पिक खेलों की प्रतीक्षा में पेइचिंग । हमें उम्मीद है कि हमारे सभी दोस्तों को यह विशेष कार्यक्रम पसंद आयेगा ।

पिछली बार इसी कार्यक्रम में हम आप को बता चुके हैं कि पेइचिंग शहर की पर्यटन एजेंसियां , सितारा होटल और रेस्त्रां 2008 के ओलम्पिक खेल समारोह को सफल बनाने के लिये विविधतापूर्ण तैयारियां करने में जूटे हुए हैं ।

पेइचिंग शहर में पर्यटन संसाधनों की भरमार है , लम्बी दीवार , प्राचीन राज्य प्रासाद जैसे विश्वविख्यात सांस्कृतिक अवशेषों के अतिरिक्त 130 से अधिक म्युजियम और 270 से अधिक रमणीय पर्यटन स्थल भी हैं । ओलम्पिक खेलों के आयोजन के दौरान पेइचिंग शहर की पर्यटन एजेंसियां ओलम्पिक खेलों के स्टेडियम व पारम्परिक पर्यटन स्थलों समेत कुछ ओलम्पियाड पर्यटन लाइनों का बंदोबस्त भी करेंगी , जिन में विदेशियों की पसंदीदा चहल पहल श्यू श्वी चय मार्केट , फानचाय्वान पुराना माल-बाजार , पेइचिंग गलियों से युक्त शछाहाई और सानलीथुन बार सड़क तथा आधुनिक सांस्कृतिक क्षेत्र आदि आदि नये पर्यटन उत्पाद भी शामिल होंगे । देशी विदेशी पर्यटक उक्त विविधतापूर्ण पर्यटन लाइनों के माध्यम से पुराने पेइचिंग शहर का शाही सांस्कृतिक माहौल महसूस ही नहीं करेंगे , बल्कि पेइचिंग वासियों की नयी सांस्कृतिक जीवन शैली का अनुभव भी कर पायेंगे ।

ओलम्पिक खेलों के दौरान अधिक पर्यटकों के आगमन को ध्यान में रखकर पेइचिंग शहर का यातायात विभाग विशेष तौर पर दुमंजिले पर्यटन वाहनों का आयात भी करेगा । इस प्रकार के वाहनों की ऊपरी मंजिल खुली होगी , पर्यटक ऊपर बैठकर खुली हवा में पेइचिंग शहर का संपूर्ण मनोहर दृश्य देख पायेंगे । और तो और विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिये इन वाहनों के स्टोप स्टेशन विदेशी पर्यटकों द्वारा ठहरने वाले होटलों , पेइचिंग के अहम मनमोहक पर्यटन स्थलों और प्रमुख डिपार्टमेंड स्टोरों व मनोरंजक स्थलों के पास निर्मित किये जायेंगे । ध्यान देने योग्य बात यह है कि ऐसे वाहनों पर स्वचालित पर्यटन प्रणाली भी लगायी जायेगी , पर्यटक इसी प्रणाली के जरिये जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपनी परिचित भाषाओं का विकल्प चुन सकेंगे । ऐसे वाहन की टिकट का दाम करीब दो सौ य्वान होगा , पर्यटक यह टिकट खरीदकर दो दिन तक बार-बार वाहन पर सवारी कर सकते हैं ।

ओलम्पिक खेलों के दौरान पर्यटक पेइचिंग और आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के अलावा चीन के दूसरे क्षेत्र घूमने भी जा सकते हैं । वर्तमान में चीन की संबंधित पर्यटन एजेंसियां ऐसे पर्यटन मुद्दों की तैयारी में लगी हुई हैं । चीन की सब से बड़ी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एजेंसी के संबंधित मैनेजर श्री चाओ शिन ने इस का परिचय देते हुए कहा कि हमारी पर्यटन एजेंसी ने अमरीकी ग्रेहुंगड जैसा बड़ा वाहन पर्यटन मुद्दा शुरू कर दिया है । पर्यटक किसी भी समय पर टिकट ले सकते हैं या इंटरनेट पर बुकिंग भी कर सकते हैं , टिकट की कीमत चुकाने के बाद वे हमारे इस पर्यटन मुद्दे में शामिल हो सकते हैं । पर्यटक अपनी इच्छा से पेइचिंग से शांगहाई , पेइचिंग से शिआन , पेइचिंग से क्वी लिन आदि रमणीक क्षेत्र घूमने जा सकते हैं ।

प्रिय श्रोताओ , जैसाकि आप जानते हैं कि विदेशी पर्यटकों को चीन का भ्रमण करने में सब से बड़ी दिक्कत भाषा की है । पर 2008 ओलम्पियाड के आयोजन से पहले इस समस्या का समाधान किया जायेगा । अब पेइचिंग के संबंधित विभाग प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक स्थलों व सितारों वाले होटलों पर अंग्रेजी निशान लगाने में लगे हुए हैं । इस के अलावा पेइचिंग सार्वजनिक स्थलों पर पर्यटकों की सुविधाजनक सेवा के लिय़े अंग्रेजी दूभाषियों का बंदोबस्त भी किया जायेगा ।

अगले वर्ष में पेइचिंग ओलम्पिक खेलों के पार्क का निर्माण पूरा होगा , उस समय पेइचिंग के दौरे पर आने वाले पर्यटक अपने हाथों ओलम्पिक खेलों के पार्क में वृक्षारोपण में यादगार के लिये पेड़ लगा सकेंगे ।