|
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि छह पक्षीय वार्ता संबंधी विभिन्न पक्षों को यथाशीघ्र मतभेदों को दूर कर कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या का समाधान करने के लिए छह पक्षीय वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिये।
चीनी उपविदेश मंत्री श्री वू डा वेइ ने वर्तमान में जापान में पूर्वोत्तर एशियाई सहयोग वार्ता सम्मेलन में भाग लेने वाले छह पक्षीय वार्ता संबंधी प्रतिनिधि मंडल के नेताओं के साथ संपर्क किया और सलाह-मश्विरा भी किया।
श्री वू डा वेइ ने यह भी कहा कि वर्तमान में सब से गंभीर सवाल कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या का समाधान करने के लिए की जाने वाली वार्ता को आगे बढ़ाना है। विभिन्न पक्षों को कारगर कदम उठाकर चौथे दौर की छह पक्षीय वार्ता को अमल में लाना चाहिये। श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष संपर्क बढ़ाकर अन्य मतभेदों को दूर कर सकेंगे ताकि छह पक्षीय वार्ता यथाशीघ्र बहाल की जा सके।
|