|
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अमरीका, सऊदी अरब, मोरोको, नाईजीरिया और केनिया इन 5 देशों के नेताओं के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 18 तारीख से 29 तारीख तक उक्त 5 देशों की राजकीय यात्रा करेंगे।
श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि श्री हू चिन थाओ येल विश्वविद्यालय, सऊदी अरब की राष्ट्रीय असेम्बली और नाईजीरिया में व्याख्यान देंगे। अमरीका की यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ सिअट्टले, वाशिंगटन और येल विश्वविद्यालय जाएंगे। अमरीका के नेताओं से द्विपक्षीय संबंध और थाईवान, व्यापार और चीनी रन मिन पी की विनिमय दर आदि समस्याओं पर विचार- विमर्श करने के अलावा वे अमरीका के उद्योग व व्यापार और विद्या आदि क्षेत्रों के व्यक्तियों से व्यापक संपर्क भी करेंगे।
श्री ल्यू ने कहा कि कुछ भारी समस्याओं पर चीन और अमरीका के बीच विवाद और मतभेद मौजूद हैं। और यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए मतभेद दूर करने का एक अच्छा मौका है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री हू चिन थाओ का अफ्रीका यात्रा का उद्देश्य चीन और अफ्रीका के बीच व्यापार, ऊर्जा, सभ्यता आदि क्षेत्रों में सहयोग बढाना है।
|