|
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन को आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के महानिदेशक श्री बाराडे की ईरान-यात्रा वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा ईरान की नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण रूप से समाधान करने में मददगार होगी।
सूत्रों के अनुसार, श्री बाराडे 12 तारीख को ईरान जाकर ईरान की नाभिकीय समस्या पर ईरान के साथ संपर्क करेंगे।
श्री ल्यू जेन छाओ ने 11 तारीख को विदेश-मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित सम्वाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के ढ़ांचे में ईरान की नाभिकीय समस्या का उचित रूप से निपटारा करने में श्री बाराडे की सकारात्मक भूमिका का स्वागत करता है।
|