• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-11 18:30:45    
ल्यु डे ह्वा और उन का नया एलबम

cri

पिछले बीस वर्षों से चीन के हांग कांग प्रशासनिक क्षेत्र के गायक ल्यु डे ह्वा यानी आंडी लाओ चीनी संगीत क्षेत्र में राजा का स्थान बरकरार रखे हुए हैं । वर्ष 2005 की अगस्त में उन्होंने फिर एक बार कहो , मैं तुम को प्यार करता हूं नाम का एल्बम जारी किया , जिस ने चीन भर में काफी धूम मचाया था , इसी सफलता के आधार पर उन्हों ने वर्ष 2005 के अंत में फिर एक नया एल्बम जारी किया, जिस का नाम अमर प्यार रखा गया है , इस एल्बम में पिछले दो सालों में उन के 13 फिल्मी गीत और विज्ञापन के गीत शामिल हुएं हैं ।

गीत---फिर ऐसा नहीं करूंगा

आप सुन रहे हैं, श्री आंडी लाओ की आवाज में फिर ऐसा नहीं करूंगा नामक गीत, जो उन की फिल्म बाल स्वप्न में से चुना गया है ,वर्ष 2005 की बाल स्वप्न नामक फिल्म में श्री ल्यू डे ह्वा ने प्रमुख पात्र की भूमिका की। इस गीत में उन्होंने लोगों से अपनी भूलों को साहस के साथ दूर करने और अपने परिजनों व मित्रों से स्नेही व्यवहार करने का आह्वान किया ।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः 

एक कड़ी से दूसरी कड़ी तक घूमा

भूल करके पछताना तो देर क्या नहीं माना

समय रहते ही भावना का खाता चुकाओ ,

नजदीकों के लिये देरी न करो

मैं नहीं सुनना चाहता हूं

तुम्हारी यह बात कि फिर मैं ऐसा नहीं करूंगा।

श्री आंडी लाओ न केवल एक श्रेष्ठ गायक है , साथ ही हांगकांग फिल्म क्षेत्र का सुपर स्टार भी हैं। फिल्म मिडल रोड से लेकर संसार में चोर नहीं तक श्री ल्यू डे ह्वा ने अपने श्रेष्ठ अभिनय से लाखों दीवानों को मनमुग्ध कर दिया। अपने ताजा एल्बम में उन्होंने फिल्मों में दूसरों द्वारा गाये गये गीतों को फिर से अपनी शैली में पेश किया। उन की विशेष गला ने इन गीतों में मर्दाना शक्ति भर डाली ।

वर्ष उन्नीस सौ इकानवे में आंडी लाओ के एलबम "प्यार का अंत नहीं"जारी करने के प्रथम दिन में ही एक लाख 60 हज़ार की प्रतियां बिक गयी , यह हांग कांग के संगीत क्षेत्र में एक रिकोर्ड था । इस के बाद उन्होंने क्रमशः दक्षिण कोरिया, सिंगापूर और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में अपनी संगीत सभाएं आयोजित कीं और स्थानीय लोगों की हार्दिक मान्यता मिली । ल्यु डे ह्वा यानी आंडी लाओ के व्यक्तिगत आकर्षण ने ज्यादा से ज्यादा युवा दीवानों के प्यार पाया है । वे हांगकांग के चांग श्ये यो, क्वो फ़ू छन तथा ली मिंग आदि तीन गायकों के साथ मिलकर हांगकांग के पोप संगीत क्षेत्र के चार राजा माने जाते हैं ।

वर्ष दो हज़ार पांच में श्री आंडी लाओ के ताजा एल्बम"अमर प्यार"में उन के चार विज्ञापन गीत भी शामिल हुएं। सुनिये इन में से एक गीत"प्यार की प्यास"।

गीत---प्यार की प्यास

गीत के बोल हैः

प्यार की प्यास से पीड़ित हूं

जीवन परेशानी से नहीं छूटा

देना मैं काफी नहीं देता हूं

तुम मांगती भी बहुत कम हो ।

चाहती नहीं हो, मैं दुखी हूं

प्यार की प्यास से पीड़ित भी

मुझे माफ कर दिया ।

कुछ नहीं मिला भी

तुम कहती रही , मैं तुम को प्यार करती हूं ।