• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-11 08:57:18    
सी . आर .आई हिन्दी कार्यक्रम पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri

बेगसराई बिहार के तोसिफ काईफ ने अपने पत्र में कहा कि आप का पत्र पा कर हमें बड़ी खुशी हुई , हमें दोबारा पत्र लिखने के लिए आप को धन्यावाद । मैं आप के कार्यक्रम तो सुनता हूं , और हमारे कुछ साथी इस कदर सुनने को बेताब रहते हैम कि वह शाम होते अपने कुछ साथियोंम के साथ बैठ कर सुनते हैं और हम से पैरावीन मांगते हैं , मैं ने उसे एक पैराविन दे दिया . वह आप के कार्यक्रम सी .आर .आई में पत्र लिख चुका है । मुझे यह भी जान कर बेहद खुशी हुई है कि अब अगला ओलंपिक खेल चीन की राजधानी पेइचिंग में होगा और हमारे सभी चीन के दर्शक अच्छी तरह से खेलों का आनंद लेंगे । मुझे विश्वास है कि आप के सी . आर .आई हिन्दी विभाग वाले हमें जरूर पत्र लिखते रहेंगे , हमारी दोस्ती पत्रों के मध्यम से होती रहेगी ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के शैलेन्द्र कुमार ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आप का एक श्रोता हूं और आप के प्रोग्रामों की बड़ी चर्चा करता रहता हूं । आप के प्रोग्राम रोजाना सुना करते हैं । उस में अच्छा चीनी बोलना सीखे और आप का पत्र मिला कार्यक्रम हमें बहुत पसंक आया है और जब आप के समय कर्यक्रम का होता है , तो हम और हमारे क्लब के सदस्य एक जगह इकट्ठे हो कर एक साथ कार्यक्रम सुनते हैं , सुनने में हम लोगों को बड़ा मजा आता है । इस कार्यक्रम को बड़े ध्यान से सुनते हैं और कुल हमारे क्लब के सदस्यों की संख्या सात हो चुकी है और हम लोग सी .आर .आई के प्रचार प्रसार के साथ सदस्य संख्या बढ़ाते हैं ।

हम शैलेन्द्र कुमार को धन्यावाद देते हैं कि आप और आप के क्लब के सदस्य तो खुद सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं और उस में आनंद लेते हैं , साथ ही क्लब सदस्यों की संख्या भी बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार करते हैं . हमें आशा है कि आप के क्लब के सदस्यों की संख्या में आगे निरंतर वृद्धि होगी , आज सात है , कल चौदह होगी और परसों इक्कीस ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के हसीना दिलशाद ने सी .आर .आई के हिन्दी सेवा के नाम भेजे पत्र में कहा कि मैं कुशल पूर्वक रह कर आप का सभी कार्यक्रम अत्यन्त रूचि से सुनते हैं , कार्यक्रम अत्यन्त रोचक , ज्ञानवर्धक , शिक्षाप्रद एवं हृद्य प्रसि लगता है । आप के समाचार अच्छे व नए होते हैं , भारत और चीन की मैत्री दो हजार वर्ष पुरानी है और इन दो पड़ोसी देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का लम्बा इतिहास है , इधर के कुछ वर्षों से चीन भारत राजनीतिक संबंधों में काफी सुधार आया है , साथ ही चाइना रेडियो इंटरनेशनल भारत में अत्यन्त लोकप्रियता पायी है । सी .आर .आई केन्द्र से प्रसारित कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा की बचत पर हु मिन भाई ने अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारी दी , अच्छी प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई । सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम में लेखक फुन जोसी के बारे में शाओ थांग दीदी की अच्छी प्रस्तुति सुनी , अत्यन्त रोचक और ज्ञानवर्धक लगी .

बिलासपुर छतीसगढ़ के चुन्नी लाल कैवर्त ने हमें लिख कर कहा कि चीन का भ्रमण कार्यक्रम मेरा पसंदीदा कार्यक्रम है , इस कार्यक्रम को सुनते समय वाकई चीन का भ्रमण जैसा लगता है , जिस का कारण आप की सजीव प्रस्तुति है , पिछले दिनों के कार्यक्रम के मध्य दक्षिण चीन के हुनान प्रांत के रमणीक स्थलों तथा प्राचीन नगर फुंहुंग की जानकारी बहुत सुन्दर लगी ।

चिनफन भैया द्वारा प्रस्तुत चीन में निर्माण और सुधार कार्यक्रम में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में नई बिजली तकनीक से वहां के चरवाह परिवारों में जीवन की खुशियां लाने के प्रयास की चर्चा भी अच्छी एवं सार्थक लगी । शाओथांग दीदी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम चीनी गीत संगीत में चीनी पोप गायक थु हंकांग के गीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय लगे । उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के लिए सी .आर .आई परिवार को बहुत बहुत धन्यावाद ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040