• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-10 15:56:51    
चांग यी मो और चीनी फिल्म

cri

श्री चांग यी मो पांचवीं पीढी का प्रतिनिधित्व करने वाले चीनी फिल्म निर्देशक माने जाते हैं । फिल्म"पीली जमीन"की शूटिंग के बाद उन्हों ने फोटोग्राफ़री का काम छोड़ कर फिल्म निर्देशन का काम संभाला। वर्ष 1987 में श्री चांग यी मो ने अपनी प्रथम फिल्म"लाल बाजरा"की शूटिंग की, जिस ने चीन में असाधारण धूम मचाया था । इस फिल्म में एक सुन्दर प्रेम कहानी दिखायी गयी, फिल्म का दृश्य बहुत सुन्दर और मनोहर है और चीनी जातीय विशेषता से भरी हुई है । उसी वर्ष में"लाल बाजरा"बर्लिन फिल्म उत्सव में स्वर्ण पदक से सम्मानिक किया गया । वर्ष 1990 में श्री चांग यी मो द्वारा निर्देशित फिल्म"च्यू तो"को आस्कर फिल्म उत्सव में नामजद किया गया ,यह पहली बार था कि किसी चीनी फिल्म ने आस्कर पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ विदेशी भाषी फिल्मों की सूची में शामिल किया गया । वर्ष 1991 में चांग यी मो की फिल्म"लाल लालटेन"ने विनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में रजत पदक हासिल किया । वर्ष 1992 में चांग यी मो की फिल्म"मुकदमे में छ्यो च्यू"ने विनिस फिल्म उत्सव में स्वर्ण पदक जीता और वर्ष 1994 में चांग यी मो की फिल्म"जिन्दा"फ्रांस के गार्ना फिल्म उत्सव में पुरस्कार भी हासिल किया । कहा जा सकता है कि फिल्म निर्देशक चांग यी मो गत शताब्दी के नब्बे वाले दशक में चीन के असाधारण सांस्कृतिक हस्ति थे । उन की फिल्मों में गहरी चीनी राष्ट्रीय सांस्कृतिक भावना होने के साथ बड़े जोश व उत्तेजना की भरमार है ।