|
|
(GMT+08:00)
2006-04-07 16:50:43
|
चीनी जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि श्री ली तंग हाए
cri
श्री ली तंग हाए जहां भी जाते हैं अपने साथ मकई का बीज साथ ले जाना नहीं भूलते हैं। किसान परिवार में पले बढ़े श्री ली तंग हाए को पहले केवल मकई उगाने में ही रूचि थी, बाद में उनका मन मकई के उत्पादन में वृद्धि लाने में लग गया और 30 सालों की मकई खेती से मिले अनुभवों से उन्होने मकई के एकल उत्पादन का विश्व रिकार्ड कायम किया । सच कहे तो श्री ली तंग हाए मकई अनुसंधान के एकदम दिवाने हो गए हैं। उन्होने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा वर्ष 1972 से चीन में मकई बीज की संकरण तकनीक बहुत लोकप्रिय होने लगी, इस से पहले मकई के प्रति हैक्टर की उत्पादन मात्रा 1500 किलोग्राम थी, संकरण बीज के प्रयोग होने से 3000 किलोग्राम तक जा पहुंची, उत्पादन मात्रा में दो गुने की वृद्धि हुई, इस से हमे संकरण मकई बीज के उत्पादन वृद्धि की निहित शक्ति का गहरा महसूस होने लगा।
|
|
|