• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-07 13:39:08    
चीन को आशा है कि चीन-अमरीका व्यापार व वाणिज्य संयुक्त कमेटी को लाभदायक फल मिलेगा

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चन छाओ ने 6 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुए नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन-अमरीका व्यापार व वाणिज्य संयुक्त कमेटी दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का महत्वपूर्ण आधार शिला है। चीन को आशा है कि जल्द ही आयोजित होने वाली संयुक्त कमेटी की मीटिंग को लाभदायक फल मिल सकेगा।
चीनी उप प्रधान मंत्री सुश्री वू यी इस महिने की 11 तारीख को अमरीका की राजधानी वाशिंगटन में अमरीकी वाणिज्य मंत्री श्री कारलोस गुटिर्रेज़ और व्यापार प्रतिनिधि श्री रोब पोर्टमन के साथ 17वीं चीन-अमरीका व्यापार व वाणिज्य संयुक्त कमेटी की अध्यक्षता करेंगी।
श्री ल्यू चन छाओ ने कहा कि चीन को आशा है कि इस बार की संयुक्त कमेटी में दोनों पक्ष समानता व परस्पर लाभ की भावना के आधार पर अपनी अपनी रुचि वाले मामलों की चर्चा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि चीन व अमरीका एक दूसरे के महत्वपूर्ण आर्थिक व व्यापारिक साझेदार हैं। चीन-अमरीका के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों का विकास करना दोनों देशों व जनता के बुनियादी लाभ के अनुरूप है।
परिचय के अनुसार इस बार सुश्री वू यी के साथ 100 से ज्यादा चीनी उद्यमों के प्रतिनिधि अमरीका की यात्रा करेंगे। तरह तरह की व्यापारिक गतिविधियों का आयोजन करने के अलावा वे बड़ी मात्रा में अमरीकी चीजें भी खरीदेंगे।