• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-06 10:49:48    
ओलम्पियाड को लम्बी दीवार की जन्मभूमि में मिलन-समारोह का रूप

cri

निवास और यातायात जैसे बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के अलावा पेइचिंग की विभिन्न एजेंसियां विविधतापूर्ण पर्यटन लाइनों की तैयारी करने में सक्रिय हैं , ताकि बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटक ओलम्पिक खेलों की प्रतियोगिताओं को देखने के अतिरिक्त इस प्राचीन देश के अद्भूत सौंदर्य का लुत्फ उठा सकें । पेइचिंग शहर के पर्यटन ब्यूरो के पर्यटन संवर्द्धन विभाग के निदेशक वांग छिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि आगामी 2008 में पर्यटक ओलम्पिक खेलों के शानदार उद्घाटन और समापन समारोह तथा अन्य दूसरी दिलचस्पी वाली प्रतियोगिताओं को देख पायेंगे , पर इस के अलावा अवकाश के समय वे लम्बी दीवार के रुप में विश्व का छठा अजूबा , प्राचीन राज्य प्रासाद , स्वर्ग मंदिर जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे ।

प्रिय दोस्तो , आप को मालूम हुआ होगा कि आगामी 2008 में 29 वें ओलम्पिक खेल चीन की राजधानी पेइचिंग में होंगे । इसलिये हम विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में पेइचिंग ओलम्पिक खेलों की तैयारी के बारे में एक कार्यक्रम पेश करने जा रहे हैं , इस कार्यक्रम का शीर्षक है ओलम्पिक खेलों की प्रतीक्षा में पेइचिंग । हमें उम्मीद है कि हमारे सभी दोस्तों को यह विशेष कार्यक्रम पसंद आयेगा ।

कुछ समय पहले 22 वर्षिय कोगाइतो योशिकी जापानी वासेदा विश्वविद्यालय में पढ़ते थे , छुट्टियां मनाने के लिये वे पेइचिंग घूमने आये । पेइचिंग पहुंचने के बाद एक युवा पर्यटन एजेंसी में हमारे सम्वाददाता की मुलाकात उस से हुई । बातचीत में उस ने 2008 में होने वाले पेइचिंग ओलम्पिक खेलों की चर्चा करते हुए कहा कि वह आगामी 2008 में होने वाले ओलम्पिक खेल देखने अवश्य पेइचिंग आयेगा ।

उन्हों ने कहा कि मैं 2008 पेइचिंग ओलम्पिक खेल देखने आऊंगा , उस मौके पर मैं प्रसिद्ध खुशबूदार भुनी हुई पेइचिंग बतख खाऊंगा , फुटबाल मैच देखूंगा और लम्बी दीवार चढ़ने भी जाऊंगा । यदि श्री कोगाइतो योशिकी का यह मंसूबा पूरा होता है , तो वह 2008 पेइचिंग ओलम्पिक खेलों में आयोजित प्रतियोगिताओं को देखने आने वाले दो लाख 60 हजार दर्शकों में से एक होगा । उस समय पेइचिंग ओलम्पिक खेलों में भाग लेने आने वाले विभिन्न देशों के खिलाड़ियों , अधिकारियों और संबंधित व्यक्तियों समेत लगभग 6 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों की अगवानी की जायेगी ।

हो सकता है कि श्री कोगाइतो योशिकी को अभी पता नहीं है कि पेइचिंग पर्यटन विभाग ने 2008 ओलम्पिक खेलों को लम्बी दीवार की तलहटी में एक अपने ढंग के असाधारण हर्षोल्लासपूर्ण मिलन समारोह का रूप देने की योजना बना ली है । पेइचिंग की विभिन्न पर्यटन एजेसियों ने विश्व के कोने-कोने से आने वाले मेहमानों का स्वागत करने और उन्हें लम्बी दीवार की जन्मभूमि की पूर्व संस्कृतियों से अवगत कराने के लिये विविधतापूर्ण तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं । कोगाइतो योशिकी की अगवानी करने वाली इस पर्यटन एजेंसी ने भी चुपचाप इस संदर्भ में काम करना शुरू कर दिया है । इस एजेंसी के मैनेजर श्री ली पिन ने कहा कि 2008 ओलम्पिक खेलों का और अच्छी तरह स्वागत करने और विशाल पर्यटकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिये हम अपने व्यवसायिक दायरे का विस्तार करने को तैयार हैं । उदाहरण के लिये हम आगामी 2008 में अपने होटल में दो सौ बिस्तरों को चार सौ से पांच सौ बिस्तरों तक बढ़ा देंगे , इतना ही नहीं , दूसरे संबंधित संस्थापन भी सुनियोजित कर देंगे , ताकि देशी-विदेशी पर्यटकों को और ज्यादा सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध हो सकें ।

इसी पर्यटन एजेंसी की तरह पेइचिंग शहर के कुछ स्टार वाले होटलों और रेस्त्रांओं ने भी पर्यटन संस्थापनों को और सुविधाजनक बनाने के लिये पुर्ननिर्माण शुरू कर दिया है । साथ ही पेइचिंग की नगर पालिका ओलम्पिक खेलों के आवेदन पर दिये गये अपने वचन के अनुसार स्टार वाले होटलों की संख्या 800 तक बढ़ाने के अतिरिक्त युवा एजेंसियों और पारिवारिक होटलों की संख्या भी बढ़ाएगी , ताकि पर्यटक चीन के दौरे पर ज्यादा खर्चे से बच सके ।

निवास और यातायात जैसे बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के अलावा पेइचिंग की विभिन्न एजेंसियां विविधतापूर्ण पर्यटन लाइनों की तैयारी करने में सक्रिय हैं , ताकि बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटक ओलम्पिक खेलों की प्रतियोगिताओं को देखने के अतिरिक्त इस प्राचीन देश के अद्भूत सौंदर्य का लुत्फ उठा सकें । पेइचिंग शहर के पर्यटन ब्यूरो के पर्यटन संवर्द्धन विभाग के निदेशक वांग छिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि आगामी 2008 में पर्यटक ओलम्पिक खेलों के शानदार उद्घाटन और समापन समारोह तथा अन्य दूसरी दिलचस्पी वाली प्रतियोगिताओं को देख पायेंगे , पर इस के अलावा अवकाश के समय वे लम्बी दीवार के रुप में विश्व का छठा अजूबा , प्राचीन राज्य प्रासाद , स्वर्ग मंदिर जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे । साथ ही वे पेइचिंग शहर की प्राचीन विशेष संस्कृतियों को महसूस करने , चारदीवारी पारम्परिक निवास स्थान व छोटी बड़ी गलियों को देखने जा सकेंगे । यही नहीं , वे सुबह जल्द उठकर स्थानीय लोगों के साथ पार्कों में छायाबाजी मुक्केबाजी यानी थाईचीछ्वान का अभ्यास कर सकेंगे , लंच व डिनर पर पेइचिंग शहर के विशेष व्यंजन भी चख सकेंगे , जबकि रात को पेइचिंग औपेरा देखेंगे या स्थानीय लोगों के साथ खुले मैदानों पर मधुर चीनी संगीत के ताल के साथ लोकप्रिय सामूहिक नृत्य करने में मजा ले सकेंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040