• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-04 14:31:05    
गायक ल्यू डे ह्वा का अमर प्यार

cri

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के गायक ल्यु डे ह्वा यानी Andy Lau चीन के संगीत क्षेत्र में एक बहुत प्रभावशाली गायक हैं । वर्ष उन्नीस सौ पचासी में अपने प्रथम एलबम "इसी समय तुम्हें प्यार करता हूँ"जारी करने से ही आंडी लाओ ने चीनी संगीत क्षेत्र में अनेक बार महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त किए हैं । पिछले बीस वर्षों से वे चीनी संगीत क्षेत्र में राजा का स्थान बरकरार रखे हुए हैं । आज के लेख में आप पाएंगे ल्यू डे ह्वा की कहानी और उन के ताजा एल्बम अमर प्यार का परिचय । सब से पहले आप सुनिये"मालामाल हो"नामक गीत।

गीत--मालामाल हो

गीत में कहा गया हैः

मेरी शुभकामना है कि आप मालामाल हों

मेरी शुभकामना है कि सभी बच्चे होशियार और प्रतिभाशाली हों

मेरी शुभकामना है कि सभी लोग मंगलमय और खुशगवार हों

जब प्यार से जीवन को सिंचिंत करें

तो हमारा भविष्य लाजवाब हो ।

आंडी लाओ पहले गायक की हैसियत से संगीत क्षेत्र में प्रवेश तो नहीं थे । वर्ष उन्नीस सौ अस्सी में वे हांगकांग के एक कलाकार ट्रेनिंग केंद्र में दाखिला हुए, और इस के बाद उन्हों ने अनेक फिल्मों व टी.वी.धारावाहिकों में काम किए । वर्ष उन्नीस सौ बयासी में आंडी लाओ ने प्रमुख पात्र के रूप में टी.वी. धारावाहिक " शिकारी बाज" में सफल प्रदर्शन किया , जिस से वे रातोंरात हांगकांग में प्रसिद्ध हो गए । यह आंडी लाओ के लिए हांगकांग मनोरंजन क्षेत्र में एक मिल का पत्थर माना जाता था । फिल्म व टी.वी. के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के बावजूद आंडी लाओ के कदम नहीं रूके, वर्ष उन्नीस सौ पचासी में संगीत क्षेत्र में वे प्रवेश करने लगा , और उन्होंने अपने प्रथम एलबम"इसी समय तुम्हें प्यार करता हूँ"नामक एलबम जारी किया और भारी सफलता प्राप्त की । उसी समय से ही आंडी लाओ के बड़ी संख्या में दीवाने उभरने लगे । प्रथम एलबम की सफलता से प्ररेणा पाकर आंडी लाओ के संगीत क्षेत्र में आगे चलने का विश्वास पक्का हो गया ।

वर्ष उन्नीस सौ सत्तासी में आंडी लाओ ने कंतन भाषा में अपना दूसरा एलबम "मेरे प्यार को स्वीकार नहीं कर सकती"जारी किया । इस एलबम में अधिकतर तेज़ धुन वाले गीत हैं और मुख्यतः युवाओं की लोकप्रियता मिली । उसी समय से ही आंडी लाओ द्वारा एक साल एक एलबम जारी रखने का रिकार्ड बरकरार रहा ।

आंडी लाओ ने वर्ष 2005 की अगस्त में फिर एक बार कहो , मैं तुम को प्यार करता हूं नाम का एल्बम जारी किया , जिस ने चीन भर में काफी धूम मचाया था , इसी सफलता के आधार पर उन्हों ने वर्ष 2005 के अंत में फिर एक नया एल्बम जारी किया, जिस का नाम अमर प्यार रखा गया है , इस एल्बम में पिछले दो सालों में उन के 13 फिल्मी गीत और विज्ञापन के गीत शामिल हुएं हैं ।

गीत---अमर प्यार

आप जो सुन रहे हैं, वह श्री आंडी लाओ के नये एल्बम का प्रमुख गीत अमर प्यार है । यह एक रोमांटिक गीत है और चीन की मशहूर प्राचीन प्रेम कहानी ल्यांग शान बो और जु इंग थाई के आधार पर रूपांतरित किया गया है , ल्यांग शान बो और जु इंग थाई की कहानी प्राचीन यूरोपीय आपेरा रोमोओ एंड चुरियट सरीखी एक दुखांत प्रेम कहानी है ।

अमर प्यार के बोल इस प्रकार हैः

बदकिस्मत से मैं कैसे छूटूं ,

जुदाई कभी पसंद नहीं आयी

जन्म जन्मांतर का प्यार कैसे सहूं ,

जमीन आसमान का फासला जो बीच है।

दिल मेरा इतना नहीं विशाल,

रात भर आंसू बहती जा रही है

जो सबेरे तक थमना नहीं चाहती ।

सुनसान कमरा बहुत ठंडा लगता है

ल्यांग शान बो विराग से दबे हुए है।

मात्र इसी क्षण को भूल जाए,

तितली का रूप ले कर जोड़ी में उड़ें ,

रोने से बेहतर है,

फुलों के झाड़ में प्यार करते रहें ।