चीनी सार्वजनिक सुरक्षा-मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने 31 तारीख को पेइचिंग में कहा कि 25 तारीख की सुबह चीन के छुंग छिंग की खाई श्येन कांऊटी में घटित प्राकृतिक गैस की कुएं की रिसाव दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बचाव कार्य अभी भी जारी है। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा-मंत्रालय के सुरक्षा प्रबंधन ब्यूरो के प्रधान श्री मा वी या ने उसी दिन हुई एक न्यूज ब्रीफिंग में उक्त बात कही ।
रिपोर्ट के अनुसार 31 तारीख को जिस कुएं से रिसाव हुआ था उस कुएं की भरपाई पूरी हो गयी है । इस भरपाई का काम सुचारू रूप से हुआ है , पर इस का नतीजा अभी देखना बाकी है ।
गत 25 तारीख को खाए श्येन कांऊटी में स्थित चीनी तेल व प्राकृतिक गैस ग्रुप की प्राकृतिक गैस कुएं में रिसाव दुर्घटना हुई और दस हजार से अधिक स्थानीय निवासियों को स्थानांतरित कर दिया गया । पता चला है कि इन निवासियों के खाने-पीने , रहने और इलाज की समस्याएं दूर हो गई हैं ।
|