|
 |
(GMT+08:00)
2006-03-31 16:48:56
|
तिब्बत में चिकित्सा कार्यों की उल्लेखनीय प्रगतियां
cri
तिब्बती जाति विश्व की छत नामक तिब्बत-छींगहाई पठार पर रहती है । नये चीन की स्थापना से पहले इस क्षेत्र में रहने वाले तिब्बती लोगों की औसत आयु मात्र छतीस वर्ष थी , पर अब यह बढ़कर सड़सठ हो गयी है । तिब्बती लोगों के स्वास्थ्य स्तर में आया सुधार , तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जारी चिकित्सा कार्यों के उल्लेखनीय विकास का परिणाम है। सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था तिब्बती किसानों व चरवाहों को चिकित्सा गारंटी देने का बेहतरीन तरीका है । इस व्यवस्था में सरकार और रोगी संयुक्त रुप से चिकित्सा खर्च उठाते हैं , इस से तिब्बती किसानों व चरवाहों के स्वास्थ्य की रक्षा संभव हो पायी है , और इस ने भविष्य में आपेक्षाकृत अच्छी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था के निर्माण की नींव भई डाली है। पता चला है कि चीन सरकार वर्ष दो हजार दस तक तिब्बत समेत देश के सभी इलाकों में सहयोगी चिकित्सा व्यवस्था की स्थापना के लिये कोशिश कर रही है ।
|
|
|