पूर्वी चीन के शांघाई शहर में दो साल पहले एक चुंबकीय रेल मार्ग की सेवा औपचारिक रुप से शुरू हो गयी, अभी तक इस रेलवे लाइन का संचालन सही रहता है । यह दुनिया में प्रथम व्यवहारिक चुंबकीय रेल मार्ग है । इस रेल मार्ग की लम्बाई इकतीस किलोमीटर है और इस के निर्माण में लगभग नौ सौ करोड़ युवान की पूंजी लगी है । इस रेल मार्ग का इस्तेमाल , मुख्य तौर पर यातायात व पर्यट्न के लिये किया जाएगा। और चीन ने हाल में यह घोषणा की है कि चीन अपने दूसरे चुंबकीय रेल मार्ग का निर्माण शुरू करेगा ।
|