छिङ राजवंश के अधिकांश सर्वोच्च अफसर मानचू जाति के कुलीन लोग थे, किन्तु हान जाति और अन्य अल्पसंख्यक जातियों के उच्च तबके के कुछ लोग या नेता भी सर्वोच्च पदों पर नियुक्त किए जाते थे। छिङ सेना आठ बैनर सेना ( मानचू सेना) और हरी बटालियन सेना ( हान मूल की सेना) से बनी थी।
|