• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-29 16:43:32    
चीनी राजधानी पेइचिंग ऊर्जा की किफायत करने वाला शहर बनेगा

cri

चीनी राजधानी पेइचिंग म्युनिसिपलटी ने हाल ही में ऊर्जा के निर्माण और किफायत के संदर्भ में एक न्यूज ब्रीफिंग की। पेइचिंग शहर के विकास व सुधार आयोग के अधिकारी श्री ल्यू इन छुन ने इसमें कहा कि पेइचिंग अपनी मौजूदा ऊर्जा स्थिति के मद्देनजर ऊर्जा की सुरक्षा को केंद्र बनाकर ऊर्जा विकास की रणनीति के जरिये स्वयं को ऊर्जा की किफायत करने वाले शहर का रूप देगा।

पेइचिंग शहर पर्याप्त ऊर्जा उत्पादन करने में असमर्थ ही नहीं है, उसमें ऊर्जा साधनों का अभाव भी है और ऊर्जा की सुरक्षित आपूर्ति पेइचिंग की सबसे गम्भीर समस्या है । वर्ष दो हजार एक से दो हजार तीन तक के दौरान पेइचिंग शहर में ऊर्जा की खपत काफी स्थिर रही । पर गत वर्ष से शहर ऊर्जा की आपूर्ति करने में असमर्थ रहने लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष दो हजार चार में पेइचिंग शहर की ऊर्जा की कुल खपत में वर्ष दो हजार तीन के मुकाबले ग्यारह प्रतिशत की वृद्धि हुई और आगे और तेज वृद्धि होने की संभावना है। पेइचिंग शहर के विकास व सुधार आयोग के अधिकारी श्री ल्यू इंग छुन ने आज की न्यूज ब्रीफिंग में संकेत दिया कि पेइचिंग मौजूदा ऊर्जा खपत को ध्यान में रखकर ऊर्जा की किफायत को प्रधानता देने वाली रणनीति तैयार कर रहा है । उन्हों ने कहा कि हम ऊर्जा की किफायत को प्रधानता देने की रणनीति के मद्देनजर ऊर्जा की किफायत करने वाले समाज की स्थापना करने, नागरिकों को ऊर्जा की किफायत के लिए सजग करने, ऊर्जा की किफायत की नियमावली बनाने और ऊर्जा प्रबंधन पर जोर देंगे ।

इस अधिकारी का विश्लेषण है कि पेइचिंग शहर में ऊर्जा की किफायत की बड़ी निहित शक्ति है, क्योंकि शहर में वर्तमान ऊर्जा के ढांचे तले ऊर्जा की खपत जरूरत से अधिक रही है। इसलिये ऊर्जा की किफायत के लिए एक तरफ सरकारी संस्थाएं ऊर्जा की किफायत को महत्व देकर उद्योगों व उत्पादनों की ढांचागत व्यवस्थाओं को सुनियोजित करेंगी और शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक यातायात का तेज विकास करने के साथ जरूरत से अधिक ऊर्जा की खपत करने वाले वाहनों को रद्द करेंगी । दूसरी तरफ बिजली और बेहतर प्राकृतिक ऊर्जा साधनों और पवन व सौर आदि पुनरुत्पादनीय ऊर्जा साधनों के प्रयोग का अनुपात बढ़ाया जायेगा । इस के अलावा पेइचिंग शहर ऊर्जा तकनीक को आगे बढ़ायेगा , साथ ही ऊर्जा संसाधनों के विकास व ऊर्जा पर्यावरण के संरक्षण में नयी तकनीक और उत्पादों के सृजन को प्रोत्साहन देगा ।

पता चला है कि इस वर्ष जून में पेइचिंग शहर ऊर्जा की किफायत की तकनीक की प्रथम प्रदर्शनी लगायेगा। इसमें चीन की ऊर्जा की किफायत की समुन्नत तकनीक व उत्पाद दर्शाये जायेंगे , ताकि सरकारी संस्थाओं , बड़े आकार के सार्वजनिक भवनों और उद्यमों को ऊर्जा की किफायत के लिए उचित प्रस्ताव व बढ़िया उत्पाद पेश किये जा सकें।

इस के साथ ही पेइचिंग शहर नागरिकों के बीच ऊर्जा की किफायत की शिक्षा पर जोर देगा और उन्हें ऊर्जा के अभाव की जानकारी देगा, ताकि वे ऊर्जा की किफायत को लेकर सजग रहें। पेइचिंग शहर के विकास व सुधार आयोग की एक अधिकारी सुश्री ह्वांग छ्येन के अनुसार ऊर्जा की किफायत को बढ़ावा देने के लिए पेइचिंग शहर में एक महीने तक प्रसार अभियान चलाया जायेगा और ऊर्जा की किफायत की तकनीकों व उत्पादों को लोकप्रिय बनायेगा। उन्हों ने कहा कि हम प्रदर्शनियों व विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से ऊर्जा की किफायत संबंधी ज्ञान को लोकप्रिय बनायेंगे और नागरिकों के ऊर्जा की किफायत के लिए सजग करेंगे । पेइचिंग म्युनिसिपलटी वर्ष दो हजार पांच के ऊर्जा की किफायत कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियां चलाय़ेगी।

सुश्री ह्वांग छ्येन का मानना है कि इस प्रचार-प्रसार अभियान के जरिये नागरिकों को ऊर्जा की किफायत के लिए सचेत किया जा सकेगा।