• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-29 09:26:51    
हमें शान्नान क्षेत्र में इतना शानदार राजमहल होने पर बहुत गर्व

cri

तिब्बत के हिंडोला के नाम से प्रसिद्ध शाननांग क्षेत्र में स्थापित तिब्बत के प्रथम राजमहल युंगपुलाखांग की कहानी भी बेहद मर्मस्पशी है । अधिकतर तिब्बती निवासी इस प्राचीन राजमहल के दर्शन विशेष आदर भावना लिये करते आये हैं और इस से बड़ा गर्व महसूस करते हैं , साथ ही इस राजमहल को पवित्र स्थल और अपनी तिब्बती सम्भ्यता का प्रतीक भी समझते आये हैं । इसलिये आजकल यहां 11 प्रसिद्ध उच्च स्तरीय भिक्षु बौद्ध सूत्रों पर शोध करने में संलग्न हैं , इस के अतिरिक्त विशेष तौर पर दलाई लामा के लिये एक शयन कक्ष भी सुरक्षित रखा गया है ।

प्रिय मित्रो , हम इस चीन का भ्रमण कार्यक्रम में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बारे में कुछ बता चुके हैं । शायद आप तिब्बत के समृद्ध पर्यटन संसाधनों और इन संसाधनों से जुड़ी मर्मस्पर्शी कहानियों में ज्यादा रूचि लेते होंगे । विशेष तौर पर गले के सिंहासन पर बैठे बहादुर वीर राजा और सुंगचानकानपू राजा के साथ थांगराजवंश की राजकुमारी वन छंग की शादी के बारे में सुंदर किम्वदंतियां सब से चर्चित हैं । तिब्बत के हिंडोला के नाम से प्रसिद्ध शाननांग क्षेत्र में स्थापित तिब्बत के प्रथम राजमहल युंगपुलाखांग की कहानी भी बेहद मर्मस्पशी है । अधिकतर तिब्बती निवासी इस प्राचीन राजमहल के दर्शन विशेष आदर भावना लिये करते आये हैं और इस से बड़ा गर्व महसूस करते हैं , साथ ही इस राजमहल को पवित्र स्थल और अपनी तिब्बती सम्भ्यता का प्रतीक भी समझते आये हैं । इसलिये आजकल यहां 11 प्रसिद्ध उच्च स्तरीय भिक्षु बौद्ध सूत्रों पर शोध करने में संलग्न हैं , इस के अतिरिक्त विशेष तौर पर दलाई लामा के लिये एक शयन कक्ष भी सुरक्षित रखा गया है । प्रतिदिन हजारों स्थानीय अनुयायी और देशी विदेश पर्यटक यहां आते हैं ।

62 वर्षीय तिब्बती किसान वांगत्वीचेपू बहुत स्वस्थ नजर आते हैं , वे हर रोज अपनी पत्नी के साथ चाशित्सेर पवर्त पर चढ़कर सूत्र कंठस्थ करते हुए युंगपुलाखांग महल के चारों ओर चक्कर लगाते हैं । उन्होंने बहुत गर्व के साथ कहा कि 1983 में उन्होंने युंगपुलाखांग महल के जीर्णोंद्धार में भाग लिया था । वे हर रोज यहां आकर अपनी उम्र के हिसाब से युंगपुलाखांग के चक्कर लगाते हैं ।

मैं युंगपुलाखांग महल के बगल में रहता हूँ , हर रोज मैं यहां आकर सूत्र पढ़ते हुए युंगपुलाखांग के चक्कर लगाता हूं । हम स्थानीय लोग शान्नान क्षेत्र में इतना शानदार राजमहल होने पर बहुत गर्व महसूस करते हैं ।

चाशित्सेर पर्वत की तलहटी में कुछ स्थानीय तिब्बती लोग युगपुलाखांग राजमहल तक जाने के लिये घोड़ों व सुलगायों का इस्तेमाल करते हैं । हरेक घोड़े व सुलगाय के शरीर पर बहुत सुंदर काठी बिछायी जाती है । आम तौर पर कुछ पर्यटकों को प्रथम बार यहां आने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है , इसे ध्यान में रखकर स्थानीय लोग पर्यटकों को पर्वत चढ़ने में सुविधा प्रदान करने के लिये घोड़े या सुलगाय की सेवा प्रदान करते हैं । तिब्बती किसान वांगचू उन में से एक है । उसने कहा कि उसे यह काम करते हुए पांच साल हो गये हैं ।

युगपुलाखांग राजमहल जहां पर स्थित है , वहां की ऊंचाई बहुत है , किसी भी वाहन के लिये पर्वत पर जाना असम्भव है , इसलिये हम इस कठिनाई को दूर करने के लिये पर्यटकों को घोड़े व सुलगाय की सेवा प्रदान करते हैं । सुलगाय पठार की धरोहर है , और विदेशी पर्यटकों को बहुत पसंद है । यदि पर्यटक ज्यादा आते हैं , तो औसतन हर रोज हम 50 य्वान कमा सकते हैं , महीने में 1800 य्वान तक कमाते हैं । इस सेवा कार्य में लग जाने के बाद मेरा परिवार पहले से अधिक खुशहाल हो गया है ।

वांगच्यू ने इस की चर्चा में कहा कि उन के गांव के कुल 94 परिवारों में से 13 परिवार अब इसी सेवा कार्य में लग गये हैं । पर्यटन के अवकाश समय में सुलगाय खेतों के काम में प्रयुक्त होती हैं , अब स्थानीय तिब्बती लोगों को खेतीबाड़ी और पर्यटन से साल में औसतन दस हजार य्वान से अधिक आय हो जाती है ।

चाशित्सेर पर्वत पर स्थापित प्राचीन राजमहल में खड़े होकर छज्जों के नीचे लटकी हुई घंटियों की मधुर आवाज सुनने में बड़ा अच्छी लगती है । दूर से देखें , तो लहलहाते खेत हवा के झोंको में हिलते हुए दिखाई देते हैं , नीले आकाश के नीचे पेड़ों के बीच कतारों में खड़े ग्रामीण मकानों की झलकियाँ देखकर मन मंत्रमुग्ध हो जाता है ।