बिलासपुर के श्रोता श्री चुन्नी लाल मासूम ने अपने पत्रों में कहा कि सिन्चांग का दौरा कार्यक्रम एक लोकप्रिय कार्यक्रम बन चुका है, हर हफ्ताह हमें सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात करने का अवसर मिलता है, साथ ही वहां की सांस्कृतिक एवं आर्थिक गतिविधियों की सुन्दर झलक मिलती है, आप की आकर्षक एवं सजीव प्रस्तुति कार्यक्रम को रोचक बना देती है , जिस के लिए आप सहित सी आर .आई परिवार को बहुच बहुत धन्यावाद।
दिनांक 22 अप्रैल को प्रसारित कार्यक्रम में पश्चिमी चीन की गुलाब रानी सुश्री ली फिंग के संबंध में रिपोर्ट मनमोहक लगी।
आप से मिले कार्यक्रम में भारतीय व्यवसायी श्री अनिल अग्रवाल से आप का लिया गया इंटरव्यू भी सार्थक लगा।
बिलासपुर के चुन्नी लाल मासूम ने अपने पत्रों में यह भी कहा कि आप के द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों को मैं बेहद पसंद करता हूं, जिन में चीन की अल्पसंख्यक जाति एक है, इस के तहत सिन्चांग का दौरा बहुत ही रोचक, सजीव व ज्ञाववर्धक लगता है। मैं इस की हर एक सप्ताह के पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर भेजता आ रहा हूं।
पिछले दिनों आठ अप्रैल को सिन्चांग में सब से बड़े आकार वाले चिकित्सा, शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान बहुदेशीय अस्पताल टिच्यन अस्पताल की जानकारी बहुत ही रोचक, शिक्षाप्रद एवं सार्थक लगी। वास्तव में सिन्चांग में आर्थिक एवं सामाजिक विकास के साथ साथ वहां के लोगों के स्वास्थ्य की ओर भी बड़ा ध्यान दिया जा रहा है, इतनी अच्छी जानकारी श्रोताओंतक पहुंचाने के लिए सी .आर .आई परिवार को बहुत बहुच धन्यावाद।
आप के द्वारा प्रस्तुत तिब्बत की यात्रा में सछ्वान प्रांत के थाकुंङ शहर में स्थित बुद्ध शाक्यमुनि का थाकुंङ मंदिर की जानकारी रोचक, शिक्षाप्रद एवं सजीव लगी , इसी प्रकार चीनी गीत संगीत कार्यक्रम में बांसुरी की धुन में प्रस्तुत गीत संगीत मनमोहक लगे, इन दोनों कार्यक्रमों के लिए आप का बहुत बहुत धन्यावाद।
नारनौल हरियाणा के उमेश कुमार शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि सवाल जवाब में चीन में शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी मिली , शिक्षक दिवस का विशेष महत्व है,क्योंकि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता के समान है, उन का सम्मान किया जाना चाहिए।
खेल जगत के अन्तर्गत खेल समाचारों के पश्चात चीन में टेनिस के विषय में जाना , आप खेल जगत के अन्तर्गत चीन में विभिन्न खेलों के विकास के संबंध में जानकारी दें। इस के अतिरिक्त विश्व के विभिन्न खेलों के विषय में क्रमवार जानकारी देते रहें। खेल जगत को और अधिक रूचिकर बनाने का प्रयास करें।
विज्ञान, शिक्षा और स्वास्थ्य में चीन के विद्यार्थियों के जीवन के विषय में रोचक जानकारी पाई।
वर्ष 2005 में अपने विभिन्न कार्यक्रमों को और अधिक रोचक बनाने का प्रयास करें . पत्रोत्तर कार्यक्रम में श्रोताओं के पत्रों के उद्धरण के साथ साथ उन पर अपने विचार भी व्यक्त करें। उचित लगे, तो अपने कार्यक्रमों में परिवर्तन करें, वैसे कार्यक्रमों का वर्तमान स्वरूप भी प्रशंसनीय है।
हम उमेश कुमार जी को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं कि आप नियमित रूप से हमारा हिन्दी कार्यक्रम सुनने तथा पत्र लिखने के अलावा समय समय पर कार्यक्रम सुधार के बारे में अच्छी अच्छी राय भी भेज कर बताते हैं। हम जरूर आप के सुझावों पर ध्यान देते हैं।
मध्य प्रदेश के लक्षमण माल ने अपने पत्र में कहा कि मुझे आप के यहां से प्रसारित सभी सभा के प्रोग्राम बेहद ज्ञानवर्धक , शिक्षाप्रद और मनोरंजक लगता है। नियमित रूप से आप का प्रसारण सुनता हूं। मेरे साथ मेरे परिवार के सभी सदस्यगण भी सुनते हैं। मेरा परिवार ग्रामीण क्षेत्र में है तथा बड़ा परिवार है , जिस में 15 सदस्य हैं। वैसे रेडियो से लगाव मेरी ही है , जैसे दिल की धड़कन शरीर से अलग नहीं हो सकती , वैसे ही मेरे से यह रेडियो अलग नहीं हो सकती है, चाइना रेडियो इंटरनेशनल से मेरा अधिक लगाव है , जिस से मैं इसल का दिवाना हूं। क्या आप प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रसारित नहीं करते रहे, आप प्रश्नोत्तरी पहेली प्रतियोगिता पूछने का कार्यक्रम शुरू करें और सही उतर देने वाले श्रोताओं को पुरस्कार भी प्रदान करें , इससे और अधिक श्रोताओं की संख्या बढ़ेगी
चाइना रेडियो की प्लेट क्या अलग से मिलती है, यदि है ,तो क्या हम आप को राशि भेजते हैं।
लक्षमण माल भाई और उन के परिवार के सभी सदस्यों को हम बड़ा धन्यावाद देते हैं कि आप का पूरा परिवार हमारा कार्यक्रम सुनते हैं और पसंद भी करते हैं। परिवार में एक साथ 15 लोग सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं , इसे जान कर हमें बड़ी खुशी हुई है। जैसा कि आप ने फरमाया है , रेडियो पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रसारित किया जाने से और अधिक संख्या में श्रोता आकर्षित होते हैं , इस के लिए हम भी कोशिश करते हैं ,हर साल पूरे सी .आर .आई रेडियो पर ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होने के अलावा हमारा हिन्दी विभाग अपनी ओर से इस के लिए कोशिश करते हैं , आशा है कि आप हमारे इस प्रकार के कार्यक्रम पर ध्यान देंगे और सक्रिय रूप से उस में भाग लेंगे।
लक्षमण माल जी ने जो चाइना रेडियो के प्लेट की चर्चा की है, हम केवल यही बता सकते हैं कि चाइना रेडियो की प्लेट को किसी को भी नहीं भेजते हैं।

|