• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-27 14:50:35    
चीन में फिल्म संग्रहालय का निर्माण हुआ

cri

वर्ष 2005 चीनी फिल्म उद्योग की जन्म शताब्दी थी, इस की खुशी मनाने के लिए चीन ने तीन साल पहले चीनी फिल्म संग्रहालय का निर्माण करना शुरू किया, जो 29 दिसम्बर 2005 को चीनी फिल्म की जन्म शताब्दी के मौके पर औपचारिक तौर पर दर्शकों के लिए खोला गया। उसी दिन , फिल्म संग्रहालय में चीनी फिल्म उद्योग के सौ वर्ष के इतिहास के शानदार कारनामे की प्रदर्शनी भी लगायी गई । चीनी फिल्म संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में बहुतेरे चीनी फिल्म कलाकार और विभिन्न जगतों के जाने माने व्यक्ति व फिल्म प्रेमी उपस्थित हुए ।

प्रदर्शनी हॉल में दर्शक वर्ष 1905 में प्रथम चीनी फिल्म"तिंग च्वुन शान"की शूटिंग की आँखों देखा हाल देखने के अलावा, वर्ष 1895 में फ्रांसीसी लुमिएर भाइयों द्वारा पेरिस में विश्व की प्रथम फिल्म बनाने का दृश्य भी देखने को पाते हैं । दर्शकों को फिल्म के जन्म के इतिहास को दर्शाने के लिए चीनी फिल्म संग्रहालय ने विशेष तौर पर फ्रांस से विश्व का सब से पुराना फिल्म कैमरा किराये पर लाया है , जिसे फ्रांस अमोल राष्ट्रीय धरोहर के रूप में सुरक्षित रखता है और जिस का प्रयोग खुद लुमिएर भाइयों ने किया था । इस के अतिरिक्त चीन के थ्येन चिन शहर के फिल्म स्टुडियो द्वारा चीनी फिल्म संग्रहालय को भेंट किए गए दो पुराने फिल्म कैमरे भी यहां प्रदर्शित हैं, जो चीनी फिल्म के इतिहास के मूल्यवान साक्षी हैं । इन दो फिल्म कैमरों ने चीन में जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की बहुत सी अहम घटनाओं व नए चीन की स्थापना के भव्य समारोह को हमेशा के लिए तस्वीर में याद कर रख दिया था ।

चीनी फिल्म संग्रहालय में फिल्मी अवशेषों , मोम आकृतियों , मिट्टी मूर्तियों , फिल्म विज्ञापनों तथा तत्कालीन फिल्मों को दिखाया जाने के जरिए चीन के फिल्म विकास की अहम ऐतिहासिक घटनाएं सजीव रूप से दर्शायी जाती हैं । अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को फिल्मों के शूटिंग के दौरान उत्पन्न कहानियों और फिल्मों में अपने पात्रों का सिंहावलोकन करने का मौका दिलाया जाता है । बहुत से चीनी फिल्म कलाकार इन प्रदर्शनियों से बेहद प्रभावित हुए हैं । मशहूर चीनी अभिनेत्री सुश्री फान होंग ने 1982 में "प्रौढ़ावस्था में महिला"नामक फिल्म की मुख्य नायिका की भूमिका की , यह फिल्म चीनी फिल्म इतिहास में एक बहुत महत्वपूर्ण और श्रेष्ठ फिल्म के रूप में सराहना की जाती है , जिस में चालीस के आसपास की उम्र वाले चीनी बुद्धि-जीवियों के सामने मौजूद वस्तुगत समस्याओं का वर्णन किया गया था , इस फिल्म का समाज में खासा प्रभाव पड़ा था । फिल्म में भारी कामकाजी बोझ से दबे मुख्य पात्र के रूप में अभिनेत्री फान होंग की दुख बिषाद भरी नजरों ने दर्शकों को इस कदर प्रभावित कर दिया कि आज तक भी वे नजरें भुलायी नहीं भूल सकती । "प्रौढावस्था में महिला"नामक चीनी फिल्म संग्रहालय में दर्शकों को दोबारा दिखायी जाती है । इस पर अभिनेत्री फान होंग ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा

"हम फिल्म को अपने सारे जीवन का कार्य मानते हैं । मैं ने दर्जनों फिल्मों में काम किया है , अगर उन में से एक फिल्म को इस संग्रहालय में संग्रह के लिए भी चुना गया , तो वह मेरे लिए गौरव की बात है । मेरा विचार है कि चीनी फिल्म के इतिहास में कोई भी श्रेष्ठ फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की फिल्म भी मानी जानी चाहिए ।"

मशहूर चीनी अभिनेता वांग थ्ये छङ ने नए चीन की स्थापना के बाद देश के प्रथम प्रधान मंत्री चो एन लाई की भूमिका की, जिस ने चीनी दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है । वे चीनी फिल्म संग्रहालय की स्थापना के लिए भी क्रियाशील रहे थे । उन्होंने चीनी फिल्म संग्रहालय का दौरा करने के बाद कुछ सुझाव भी पेश किया । उन्होंने कहा

"फिल्म संग्रहालय में चीनी फिल्म के विकास के सौ वर्षों का इतिहास समाया गया है । यह एक बड़ी अच्छी बात है । इस संग्रहालय में चीनी फिल्म के विकास के पिछले सौ वर्षों में तय किया गया कठिन रास्ता भी दिखाया गया है । किन्तु मुझे लगता है कि यह अपूर्ण है , आगे के इतिहास का और बड़ा महत्व होगा । हमें फिल्म संग्रहालय की मनोरंजन व दर्शनीयता की भूमिका ज्यादा उजागर करना चाहिए , ताकि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा दर्शक यहां का दौरा करने आएं ।"