|
|
 |
| (GMT+08:00)
2006-03-27 10:11:03
|
|
चीन में पत्र पत्रिका का बड़ा विकास
cri
|
चीनी राष्ट्रीय समाचार प्रकाशन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, इधर के वर्षों में चीनी पत्र पत्रिका व्यवसाय का तेज़ विकास हो रहा है । वर्तमान चीन में कुल 9500 प्रकारों की पत्र-पत्रिकाएं और 1900 किस्मों के अखबार निकलते हैं । आंकड़ों से पता चला कि चीन में प्रकाशित दैनिक अखबरों की संख्या विश्व के प्रथम स्थान पर है, जो सारी दुनिया के दैनिक अखबारों का 14.5 प्रतिशत बनती है ।
चीनी शहरों व कस्बों के नागरिकों की उपभोक्ता-क्षमता बढ़ने के चलते जीवन की सेवा से जुड़ी पत्र-पत्रिकाओं के विकास के लिए भारी संभावना प्रदान की गयी है । अनेक बड़े शहरों में जीवन की सेवा संबंधी अपने अखबार निकलते हैं । इस के साथ ही विभिन्न विशेष व्यवसायिक अखबार भी बाज़ार के परिवर्तन के आधार पर अपना व्यवसायिक स्तर लगातार उन्नत करने में सलग्न हैं ।
|
|
|