• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-24 19:52:20    
चीन मौसम विपत्तियों से उत्पन्न नुकसानों को कम करने का प्रयास करेगा

cri
चीन के मौसम ब्यूरो के उपनिदेशक श्वी श्याओ फंग ने संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन मौसम सर्वेक्षण व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर मौसम के कारण उत्पन्न सामाजिक व आर्थिक नुकसानों को कम करेगा। तेइस मार्च को विश्व मौसम दिवस है। श्री श्वी श्याओ फंग ने जानकारी देते हुए कहा कि चीन विश्व में मौसम विपत्तियों से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित होने वाले देशों में से एक है। चीन में मौसम से उत्पन्न नुकसान सभी प्राकृतिक विपत्तियों से उत्पन्न आर्थिक नुकसान का सत्तर प्रतिशत बनता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान चीन ने छै हजार स्वचलित मौसम स्टेशनों की स्थापना कर ली है और पांच सालों के भीतर इस संख्या को दस हजार तक बढ़ाने की संभावना है। आगामी तीन सालों में चीन नयी पीढ़ी के पचास अतिरिक्त डोपलर मौसम रेडारों की स्थापना कर क्षेत्रीय वर्षा मात्रा का और अधिक सूक्ष्म अनुमान लगाने पर भी बल देगा।