|
 |
(GMT+08:00)
2006-03-24 19:51:11
|
तिब्बत में जल पर्यावरण का संरक्षण
cri
पिछले कुछ सालों में तिब्बत की मुख्य नदीयाँ,यारलुंग त्सांगपो,चिनशाचियांग नदी, नुचियांग नदी और लानसानचियांग नदी ग्रेड-दो की स्थल जल वाली नदीयाँ बन गईं हैं।तिब्बत के मुख्य शहरों से गुजरने वाली नदीयाँ,न्यांग छु और न्यांग नदीयाँ ग्रेड-तीन की स्थर वाली स्थल-जल वाली नदीयों की समूह में आ गईं हैं जब की रोंगपु नदी , जिसका क्ष्रोत माउंट छोमोलांगमा है , ग्रेड-एक की स्थर-जल वाली नदी है। पिछले कुछ वर्षों में तिब्बत में औद्योगिक दूषितदल की रिहाई में पंद्रह प्रतिशत का कमी हुई है जबकी घरों से मलजल की रिहाई में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुईं है।
|
|
|