|
|
(GMT+08:00)
2006-03-24 14:26:38
|
बैंगलोर---भारत की सोफ्टवेयर राजधानी
cri
भारत के सोफ्टवेयर विकास के दौर में , भारतीय सरकार के संबंधित विभागों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। श्री नायडू बैंगलोर सोफ्टवेयर उद्यान के प्रभारी हैं, उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि सरकार द्वारा प्रदत्त नीति व सेवा के अलावा, सोफ्टवेयर उद्यान की सिफारिश में हमने भारी बल दिया है। उन्होंने कहा हमने अपने ब्रांड की सिफारिश के लिए बहुत से अवसर प्रदान किए हैं। हमने दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए अनेक गतिविधियां चलायी हैं। हम यूरोप, अमरीका, जापान तथा एशियाई देशों में भी अपने ब्रांड की सिफारिश के लिए जा चुके हैं। हमने संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन कर भारत के मशहूर ब्रांड को दुनिया से परिचित करवाया है। इस के अलावा, हमने बहुत से आइ टी प्रदर्शनियां भी लगाई हैं।
|
|
|