• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-23 18:55:14    
चीन व अमरीका प्रथम बार लेटिन अमरीका के मामलों पर प्रत्यक्ष वार्ता करेंगे

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 23 तारीख को पेइचिंग में यह जानकारी दी कि अमरीकी विदेश मंत्रालय के लेटिन अमरीका मामलों के सहायक विदेश मंत्री श्री थोमस शेनोन अप्रैल के मध्यम में चीन की यात्रा करेंगे। चीन यात्रा के दौरान, वे चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चीन व अमरीका के बीच पहली बार लेटिन अमरीकी मामलों पर सलाह मश्विरा करेंगे।

श्री छींग कांग ने 23 तारीख को आयोजित एक विदेश-मंत्रालय के नियमित संवाददाता-सम्मेलन में परिचय देते समय कहा कि दोनों पक्ष अपने देश व लेटिन अमरीका के बीच संबंधों, लेटिन अमरीका के प्रति नीति, लेटिन अमरीकी क्षेत्र में अमरीका के सहयोग जैसे विषयों पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे। वर्तमान वार्तालाप गत वर्ष से शुरु हुई चीन-अमरीका रणनीतिक वार्तालाप कार्यवाई का एक भाग है, जो दोनों के बीच समझ व विश्वास को बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगा।

श्री छींग कांग ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन व लेटिन अमरीका के संबंधों में अपेक्षाकृत तेज़ विकास हुआ है, जिस का बुनियादी कारण यह है कि चीन व लेटिन अमरीका दोनों विकासमान देश हैं, और दोनों के शांति व विकास आदि महत्वपूर्ण मसलों पर व्यापक लाभ व मांग है। चीन व लेटिन अमरीका के संबंध किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ़ नहीं है ,और इस से किसी अन्य देश के कल्याण को भी क्षति नहीं पहुंचेगी और इन संबंधों का उद्देश्य विश्व की शांति, स्थिरता व समान विकास को आगे बढ़ाना है।