• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-21 10:25:41    
चीनी गायक ह ज्वुन की कहानी

cri

वर्ष 2004 में चीन के मशहूर पॉप गायक ह ज्वुन ने प्यार नामक अपना पहला एल्बम जारी किया, जिस की बिक्री मात्रा अल्प समय के भीतर ही 4 लाख20 हजार से अधिक पहुंची, जो चीनी संगीत मनोरंजन क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी गयी । इस एल्बम की सफलता के आधार पर वर्ष 2005 की मई में ह ज्वुन ने भ्रमण नामक अपना नया एल्बम जारी किया , जो पहले एल्बम से ज्यादा फैशनेबुल और चुनौतीपूर्ण माना जाता है । आज के कार्यक्रम में मैं आप लोगों को चीनी पॉप गायक ह ज्वुन के इस नये एल्बम का परिचय करूंगी ।

गीत--साथ साथ चले

गीत के बोल इस प्रकार हैः

अगर तुम कुछ करना चाहते हो

तो साहस के साथ करो

जीवन के रास्ते पर सब कुछ हो ,

पर प्यार हर जगह समान है ।

प्यार चाहते तो तो प्यार करो

न विलंब करो , न ही फालतु बातें करो ,

मेरा प्यार पाने हेतु

क्या तुम तैयार हो गए हो ।

अब आप जो गीत सुन रहे है, वह ह ज्वुन के नये एल्बम का पहला गीत है , साथ साथ चलें । यह चीन के हांगकांग के श्रेष्ठ संगीतकार श्री लिन यी फेंग ने ह ज्वुन के लिये विशेष तौर पर तैयार किया है। इस गीत ने युवाओं का उदार दिल और आशावादी भावना व्यक्त की। ह ज्वुन की आवाज में मुक्त भाव से गाये जाने पर इस गीत ने श्रोता लोगों को एक स्वच्छंद व मुक्त वातावरण में लाया है।

पेइचिंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय में अध्यापक का काम करने वाले ह ज्वुन टीवी और रेडियो मनोरंजन कार्यक्रमों के होस्ट भी रहे हैं। उन की कार्यक्रम संचालन शैली युवाओं में बहुत लोकप्रिय है। ह ज्वुन ने फिल्म और नाकट में भी काम किया है । वर्ष 2004 में उन्होंने औपचारिक रूप से संगीत मनोरंजन क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए अपना पहला एल्बम प्यार जारी किया। लोगों के विचार में ह ज्वुन एक हरफन मौला युवा हैं।

ह ज्वुन का पहला एल्बम न केवल बिक्री में कामयाब हुआ, बल्कि एल्बम का प्रमुख गीत चमेली खिला चीन भर में बहुत लोकप्रिय हो गया है, जिस से ह ज्वुन को संगीत मनोरंजन क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिला है, लेकिन दूसरी तरफ संगीत प्रेमियों ने उन की अन्य गानों की गायन शैली की अवहेलना की थी । इसलिये अपने नये एल्बम भ्रमण में उन्हों ने फैशनेबुल और बुहतत्वीय गायन शैली अपनाने की कोशिश की।

गीत---सुबह

सुबह नाम के इस गीत ने बुरूस शैली अपनायी, जिस ने छोटे कमरे में प्रेमियों के बीच आत्मीयत आनंद का विवरण किया है ।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः

नींद से जागी तुम लगती है

अपनी आंखें नहीं खोलना चाहती हो

पिल्ला भौंकने की आवाज सुनाई देती

सुबह की रोशनी से ताप महसूस हुआ शरीर पे

और हवा में निंद्रा की आलसी घुल रही है

हम कॉफी बनाएंगे

चाय भी पी सकेंगे

कमरे में सिर्फ तुम और मैं

हम रोमेओ और जुलिएट जो हैं

फर्क इतना ही है

हम में जुदाई नहीं , मौत तो दूर ,

हर सुबह है अकेले मैं और तुम ।