वलीदपुर मऊ उत्तर प्रदेश के एस .ए. फारूकी ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि हम आप के सभी कार्यक्रमों को बहुत ध्यान ने सुन रहे हैं । कार्यक्रम भारत चीन मैत्री , आप से मिले , आज का तिब्बत , सवाल जवाब , विज्ञान ,शिक्षा और स्वास्थ्य आदि विशेष रूप से पसंद है । आप के द्वारा समाचार , विभिन्न संवाददाताओं की रिपोर्टें , हुंगसान की भारत से भेडी रिपोर्ट बहुत वास्तविक और बेबाक होती है । पिछले दिनों इंडोनेशिया , थाईलैंड , श्रीलंका और भारत में सुनामी लहरों की तबाही पर खास रिपोर्ट पसंद आई और यह जान कर बहुत खुशी हुई कि इस आपदा पर चीनी सरकार ने करोड़ों डालर की सहायता राशि पीड़ितों को दे दी है । भारत और चीन दोनों की ही सदा से यह नीति रही है कि विश्व में मेलमिलाप , शांति और भाईचारे की नीति पर चल कर चीन ने आर्थिक मदद दी । इसकेलिए कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं और कार्यक्रम निर्माताओं के साथ ही साथ चीनी जनता व चीन सरकार को बधाई ।
बनमनखी बिहार के विजय कुमार ने हमें भेजे पत्र में कहा कि आप का श्रोता वाटिका का पांचवां अंक मिला , अंक के मिलते ही सारे सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई , हम ने इस खुशी में एक पार्टी रखी और पार्टी में आए लोगों को चाइना रेडियो इंटरनेशनल के बारे में बताया गया और आप के रेडियो से जुड़ने के लिए कहा गया और आप के श्रोता वाटिका पढ़ाया । तो वे आप के चाइना रेडियो इंटरनेशनल से जुड़ने के लिए तैयार हो गए , हम ने सी .आर .आई की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में भी बताया ,तो वे इस में भाग लेने के लिए भी तैयार हो गए । । हमें आप के कार्यक्रम चीनी बोलना सीखे , चीन का संक्षिप्त इतिहास , सांस्कृतिक जीवन , आप का पत्र मिला बहुत अच्छा लगता है , हम इन कार्यक्रमों को कभी नहीं छोड़ते हैं ।
विजय कुमार जी , आप की इस प्रकार की कोशिश से हमें बड़ी खुशी हुई और आप को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं । हमें पक्का विश्वास है कि आप की कोशिश सफल होगी और आप के यहां सी .आर .आई के श्रोताओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी और आप लोगों के हमारे साथ संपर्क और दोस्ती लगातार बढ़ते जाएंगे ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के बेगम हसिन शाहिद ने सी .आर .आई हिन्दी सेवा के नाम लिखे खत में कहा कि उन्नती और प्रगति के दौड़ में चीन की बेमिसाल कामयाबी न केवल चीनी जनता के लिए बल्कि हमारे भारतीय श्रोता व जनता के लिए काफी प्रसन्नता की बात है । चीन और चीनी जनता का सर गौरव से ऊंचा करने में चीनी खिलाड़ियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है । खास कर एथेन्स में हुए ओलंपिक खेल में चीनी खिलाड़ियों में अच्छे खेल प्रदर्शन से पदकों के एंबार से द्वितीय स्थान हासिल करके जहां तमाम एशियाइयों का दिल जीत लिया है , वहीं चीन को और भी बुलंदी पर पहुंचाया दिया है । चीन के सुखदुख में अपने आप को बराबर की शरीक समझती हूं और चीन में तरक्की को अपनी तरक्की महसूस करती हूं । मैं उन देशों से अपील करती हूं , जो तरक्की की दौड़ में बहुत पीछे हैं, वह चीन से सीख लें और उस से तजुर्बा हासिल करके अपने देश को उन्नति की ओर ले जाएं । अतः इसकेलिए यह जरूरी है कि देश के हर नागरिक को साक्षर बनाया जाे , क्योंकि साक्षरता ही ऐसी चीज है , जो न केवल शिक्षित व्यक्ति को , बल्कि घर , समाज और देश को तरक्की की राह पर ले जाने में सहायक सिद्ध होती है ।
आजमगढ उत्तर प्रदेश के मुहम्मद अइमन फजलेहक ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आईमन लिस्नर्स क्लब का अध्यक्ष हूं , आज हमारे क्लब आफिस में सभी क्लब सदस्यों को चर्चा के लिए बुलाया गया , जिस में सी .आर .आई के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई , सभी सदस्यों ने सी .आर .आई के कार्यक्रमों पर अपना विचार बताया । कार्यक्रम आप का पत्र मिला पर चर्चा हुई , तो आफिस का माहौस शांत था , जूहैर ने अपना विचार सुना कर कहा कि कार्यक्रम तो सभी एक नम्बर पर जा रहे हैं , अब आप का पत्र मिला पर टिप्पणी कर रहे हैं , तो मैं कहूंगा कि सिर्फ उन पत्रों की सूची बताया जाए कि इन इन क्लबों के पत्र हमें मिल गए हैं , यह नहीं कि उन के अन्य सुनाए जाए , उस के लिए यह तो खुद एक कार्यक्रम है , आप के प्रश्न उसी में सुना दिया करें। इस के बाद दूसरे कार्यक्रमों पर चर्चा हुई , चीन का भ्रमण , आज का तिब्बत और चीन में निर्माण व सुधार इतने मजबूत जा रहे हैं , उन में से किसी को नम्बर एक पर लाना मुश्किल है , सभी अच्छे हैं । चीन का संक्षिप्त इतिहास कार्यक्रम को सभी लोगों ने नम्बर एक पर ला खड़ा किया और इस कार्यक्रम को बहुत सराहा गया ।
वाशिर मध्य प्रदेश के हर्षनंद विजय ने हमें लिख कर कहा कि आप का भेजा हुआ हिन्दी कार्यक्रम का साहित्य हमें मिल गया , इस से हम बहुत खुश है । और आप के सी. आर .आई हिन्दी सेवा के हम बहुत बहुत आभारी हैं ।
सी.आर.आई हिन्दी कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं , और मैं हर दिन कार्यक्रम सुनता हूं । मैं ने अपने दोस्तों को सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है और वे सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के श्रोता बन गए हैं ।

|