चीनी फिल्म की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में पिछले साल के दिसम्बर माह में पेइचिंग में जो चीनी फिल्म संग्रहालय खुला है , वह एक सांस्कृतिक प्रतीक वाला निर्माण माना जाता है । गत वर्ष के दिसम्बर माह की 29 तारीख को जब चीनी फिल्म संग्रहालय धूमधाम के साथ खोला गया , तो बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों ने उस का दर्शन किया ।
वर्ष 2005 चीनी फिल्म उद्योग की जन्म शताब्दी थी, इस की खुशी मनाने के लिए चीन ने तीन साल पहले चीनी फिल्म संग्रहालय का निर्माण करना शुरू किया, जो 29 दिसम्बर 2005 को चीनी फिल्म की जन्म शताब्दी के मौके पर औपचारिक तौर पर दर्शकों के लिए खोला गया। उसी दिन , फिल्म संग्रहालय में चीनी फिल्म उद्योग के सौ वर्ष के इतिहास के शानदार कारनामे की प्रदर्शनी भी लगायी गई । चीनी फिल्म संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में बहुतेरे चीनी फिल्म कलाकार और विभिन्न जगतों के जाने माने व्यक्ति व फिल्म प्रेमी उपस्थित हुए ।
|