• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-20 10:56:36    
चीनी फिल्म संग्रहालय के बारे में

cri

चीनी फिल्म की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में पिछले साल के दिसम्बर माह में पेइचिंग में जो चीनी फिल्म संग्रहालय खुला है , वह एक सांस्कृतिक प्रतीक वाला निर्माण माना जाता है । गत वर्ष के दिसम्बर माह की 29 तारीख को जब चीनी फिल्म संग्रहालय धूमधाम के साथ खोला गया , तो बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों ने उस का दर्शन किया ।

वर्ष 2005 चीनी फिल्म उद्योग की जन्म शताब्दी थी, इस की खुशी मनाने के लिए चीन ने तीन साल पहले चीनी फिल्म संग्रहालय का निर्माण करना शुरू किया, जो 29 दिसम्बर 2005 को चीनी फिल्म की जन्म शताब्दी के मौके पर औपचारिक तौर पर दर्शकों के लिए खोला गया। उसी दिन , फिल्म संग्रहालय में चीनी फिल्म उद्योग के सौ वर्ष के इतिहास के शानदार कारनामे की प्रदर्शनी भी लगायी गई । चीनी फिल्म संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में बहुतेरे चीनी फिल्म कलाकार और विभिन्न जगतों के जाने माने व्यक्ति व फिल्म प्रेमी उपस्थित हुए । मौके पर पेइचिंग शहर के मेयर श्री वांग छी शान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहाः

"पेइचिंग का देश के फिल्म उद्योग के विकास से घनिष्ठ संबंध रहा है । वर्ष 1905 में चीन की जो प्रथम फिल्म 'तिंग च्युन शान' बनी थी ,उस की शूटिंग पेइचिंग में की गई थी , जिस से चीनी फिल्म के इतिहास का श्रीगणेष हुआ । तब से सौ वर्षों के बाद आज चीन का प्रथम फिल्म संग्रहालय भी पेइचिंग में स्थापित हो गया , इस तरह पेइचिंग ने फिर एक बार चीन के फिल्म इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है । चीनी फिल्म संग्रहालय चीन की फिल्म संस्कृति के आदान प्रदान व चीनी फिल्म उद्योग का जोरदार विकास दिखाने वाला झरोखा बन जाएगा, और इस के साथ ही चीन में संग्रहालय उद्योग के विकास में एक नया अध्याय जोड़ा भी गया है ।"

चीनी फिल्म संग्रहालय उत्तर पूर्वी पेइचिंग के उपनगर में स्थित है, जिस का फर्शी क्षेत्रफल चालीस हज़ार वर्गमीटर है , जो वर्तमान विश्व में सब से बड़े आकार वाला फिल्म संग्रहालय साबित हुआ है । बाह्य आकार में फिल्म संग्रहालय एक विशाल चोकोर संदूक लगता है, जो फिल्म कैमरे और सिनेमा घर दोनों के प्रतीक माना जाता है । दूर से देखा जाए , तो संग्रहालय के बाहरी सजावट में जैसे लाखों सितारे छिटकते दिखाई देते हों, पर नजदीक में वे नाना रूपाकारों के डिजाइन में पाये जाते हैं , यह इस का द्योतक है कि फिल्म दुनिया में सितारे अतूल्य पात्र निभाते हैं।

फिल्म संग्रहालय के कुल 21 प्रदर्शनी हॉल हैं , जिन का कुल क्षेत्रफल दस हज़ार वर्गमीटर है, जिन में मुख्यतः फिल्मों की प्रदर्शनी लगती है , फिल्में दिखायी जाती हैं और फिल्मों के बारे में आदान प्रदान, वैज्ञानिक अनुसंधान और मनोरंजन भी किया जा सकता है । चीनी राष्ट्रीय रेडियो,फिल्म व टी.वी. ब्युरो के महानिदेशक श्री वांग थाई ह्वा ने कहाः

"चीनी फिल्म संग्रहालय व्यापक चीनी लोगों को फिल्म से संबंधित मनमोहक सेवा प्रदान कर सकता है । इस में विभिन्न किस्मों की फिल्म संबंधी सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन से चीनी फिल्म उद्योग के विकास के इतिहास के विभिन्न कालों में प्राप्त उपलब्धियों को प्रतिबिंबित किया जाता है , चीनी फिल्म इतिहास में महत्वपूर्ण रचनाओं व हस्तियों को परिचित किया जाता है और फिल्मों के वैज्ञानिक रहस्य दर्शाया जाता है । इस तरह चीनी फिल्म संग्रहालय न सिर्फ़ चीनी फिल्म उद्योग की ऐतिहासिक उपलब्धियों का कारगर संरक्षण कर सकता है और चीनी फिल्मी संस्कृति का प्रचार प्रसार भी कर सकता है , साथ ही चीनी फिल्मी संस्कृति के विकास को आगे भी बढ़ा सकता है और देश विदेश में सांस्कृतिक आदान प्रदान को भी बढ़ावा देता है ।"

सूत्रों के अनुसार, चीनी फिल्म संग्रहालय में लगी "चीनी फिल्म की सौ वर्षों की शानदार उपलब्धि"शीर्षक प्रदर्शनी में कुल छै हज़ार मुल्यवान फिल्मी अवशेष व वस्तुएं प्रदर्शित किये गये है, जो 1500 से ज्यादा फिल्मों से जुड़े हैं । प्रदर्शनी हॉल में 260 पर्दाओं पर ध्वनि, प्रकाश और इलेक्ट्रोनिक जैसी आधुनिक उच्च तकनीकों के जरिए सजीव रूप से चीनी फिल्म उद्योग के विकास इतिहास और सौ वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों को दर्शाया जाता है।