चीनी पेंडा संरक्षण व अनुसंधान केंद्र से मिली खबर के अनुसार, इस केंद्र की योजना है कि निकट भविष्य में एक पालतु पेंडा को जंगल में वापस लौटाने का परीक्षण किया जाएगा । इस के बाद रेडियो तकनीक के जरिए इस की निगरानी की जाएगी ।
सूत्रों के अनुसार, इस पेंडा को दो साल के लिये जंगल में प्रशिक्षण दिया गया है और उस की जंगली जीवन बिताने की क्षमता बढ़ गयी है अब वह कदम ब कदम मानव जाति के सहारे से अलग हो गया है और पहलकदमी से पोष्टिकर खाद्य पदार्थों की खोज करने में समर्थ भी है ।
पता चला है कि वर्तमान में दुर्लभ जीवजंतु के रूप में विश्व भर में सिर्फ़ 1590 जंगली पेंडा पाये जाते हैं , उन का अधिकांश भाग दक्षिण पश्चिमी चीन के सी छ्वान बेसिन के आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं ।
|