• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-20 16:03:02    
विकलांगों के लिए काम करने वाली सदस्या चांग हाई दी

cri

 यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोताओं को श्याओ यांग का नमस्कार। प्रिय श्रोताओ, हाल ही में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों में एक विशेष महिला हैं जो पांच साल की उम्र में ही विकलांग हो गईं थीं और इसलिए उन्होंने व्हिल-चेयर से अपना जीवन शुरु किया। हालांकि वह कभी स्कूल नहीं गयीं, फिर भी वह स्वेच्छा से प्राइमरी, मीडिल स्कूल की सभी पढ़ाई उन्होंने स्वंय की और विश्विद्यालय व एम ए डिग्री की पढ़ाई भी की। उन्हें अंग्रेजी, जापानी, रुसी, जर्मनी व ऐसपीरैंतो आदि भाषाओं का भी ज्ञान है । वर्ष 1983 से लेख लिखने से ले कर अब तक, उन के द्वारा अनुवादित रचनाओं की संख्या 10 लाख शब्दों से ज्यादा जा पहुंची है। वह है, चांग हाई दी, जो एक ऐसी व्यक्ति हैं, जो जब तक जीवित रहेंगी,  समाज के हित में काम करती रहेंगी। उन्होंने अपनी दृढ़-शक्ति से अपने रोग से भी संघर्ष किया है।

 

चांग हाई दी चीनी जन राजनीतिक सामाजिक कल्याण व सामाजिक गारंटी जगत की सदस्या हैं, सदस्या चुने जाने के बाद अब तक के नौ वर्षों में, वे हमेशा ही विकलांगों के कार्यों को महत्व देती आई हैं। चांग हाई दी ने कहा,जब मनुष्य होता है और यदि विकलांग होता है तो विकलांगता निजी का दुख नहीं है, बल्कि मनुष्य के सब से बड़े दुखों में से एक है। विकलांग लोग हमारे भाई बहन हैं।

 

हमारे साथ साक्षात्कार से पहले, वे भी इस वर्ष के प्रस्ताव का अंतिम संशोधन कर रही थीं। हमारा साक्षात्कार भी उन के द्वारा लाये गये प्रस्ताव से शुरु हुआ। मैंने इस बार कई प्रस्ताव दिये हैं। मेरा विचार है कि सब से महत्वपूर्ण यह है कि विकलांगों के पालन-पोषण की भारी समस्या है। इधर के वर्षों में मैंने बहुत ज्यादा ध्यान देना शुरु किया है । कुछ समय से पहले, चीनी विकलांग संघ की उपाध्यक्ष के नाते, मैं ने कई समुदायों व विकलांगों के घरों में अनुसंधान किया। इस से पहले के दस वर्षों में, मेरा अनेक विकलांगों , उन के परिवारजनों व परिवारों से मिलना हुआ और मैंने कुछ समस्याओं का भी पता लगाया । मैं हमेशा यह सोचती हूं कि किसी न किसी तरह इस तरह के परिवारों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मैंने कुछ लोगों के साथ विचार-विमर्श किया। मैं आशा करती हूं कि विकलांगों के पालन-पोषण की भारी समस्या की ओर और अधिक लोगों का ध्यान खींचा जा सकेगा। मैं आशा करती हूं कि सारा समाज इन दुर्भाग्य वाले लोगों पर ध्यान दे सकेगा। जब सभी लोग सुखी हैं, तो हम भी सुख पा सकेंगे।

 

इधर के वर्षों में सुश्री चांग हाई दी  आम विकलांगों के साथ मित्र बनीं और उन्हें सक्रिय रुप से जीवन का सामना करने के लिए  प्रोत्साहित किया। उन्होंने यथार्थ-जीवन में विकलांगों के सामने आयी अनेक वास्तविक समस्याओं को  हल करने की कोशिश भी की। उन्होंने विकलांगों के कल्याण से संबंधित कई प्रस्ताव पेश किये, मिसाल के लिए, एस्केलेटर का निर्माण करने का प्रस्ताव, विकलांग बालकों की सामाजिक-बीमा समस्या संबंधी प्रस्ताव और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों व बंदरगाहों में एस्केलेटर के निर्माण को और मजबूत करने के प्रस्ताव आदि शामिल हैं। इधर के वर्षों के प्रस्तावों की चर्चा में श्री चांग हाई दी ने गत वर्ष के एक प्रस्ताव का परिचय दिया। सुश्री चांग ने कहा,गत वर्ष मेरा एक प्रस्ताव सक्षम विकलांगों द्वारा गाड़ी चलाने की समस्या को ले कर था। अनेक वर्ष पहले, मैं जापान व कोरिया गणराज्य गयी और देखा कि वहां के विकलांग स्वस्थ हैं, फिर भी  उन्हें स्वतंत्र रुप से मोटर-गाड़ी चलाने का अधिकार है। मैं आशा करती हूं कि चीन के विकलांग भी चतुर्मुखी रुप से सामाजिक जीवन में भाग ले सकेंगे और सच्चे माईने में स्वस्थ लोगों के साथ समानता को साकार कर सकेंगे। अनुसंधान के बाद, मुझे लगा कि विकलांगों के गाड़ी चलाने की भारी संभावना है। गत वर्ष चीनी सार्वजनिक विभाग ने जनता के लिए सुविधा लाने वाले 30  जरुरी कदम उठाए, जिन में यह शामिल है कि बायीं टांग के विकलांग रोगी को गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी। मैं आशा करती हूं कि वर्ष 2008 पेइचिंग विकलांग औलिम्पियाड के समय, चीन के विकलांग भाई-बहन खुद मोटर-गाड़ी चलाकर दुनिया के विभिन्न देशों के विकलांगों के साथ पेइचिंग में इकट्ठे हो सकेंगे।

 

सुश्री चांग हाई दी के अन्य सुझावों को भी संबंधित विभागों से महत्ता मिली है। अब कुछ स्थलों की सड़कों और हवाई अड्डों आदि सार्वजनिक जगहों पर विकलांगों के लिए विशेष रास्तों की तैयारी की गयी है।  ये सुविधाएं  न केवल विकलांग भाई बहनों के लिए हैं, बल्कि वृद्धों के लिए भी हैं। अपने गत वर्ष के प्रस्ताव के जवाबी-कार्य की चर्चा करते हुए  सुश्री चांग हाई दी ने कहा,मुझे खुशी है कि हमारे हर एक सदस्य द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का जवाबी काम अच्छा होता है और हम इस से संतुष्ट हैं। इधर के वर्षों में जो प्रस्ताव मैंने प्रस्तुत किये हैं, उन पर जवाबी कारवाई जरुर हुई है।

 

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की सदस्या होने के नाते, सुश्री चांग हाई दी को अपने कंधे पर और गंभीर कर्त्तव्य महसूस हुआ है। वे जानती हैं कि अनेक विकलांग उन्हें अपने प्रतिनिधि के रुप में देखते हैं। सुश्री चांग हाई दी ने हमें बताया कि वे चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के पूर्णाधिवेशन में आकर आम विकलांगों के लिए समस्या पेश करती हैं। उन के अनुसार, देश की राजनीति में भाग लेना और विचार-विमर्श करना हमारे सदस्यों द्वारा निभाया गया महत्वपूर्ण कर्त्तव्य है। मैं हमेशा यह नहीं समझती हूं कि पूर्णाधिवेशन में भाग लेना मेरी निजी कार्यवाई है। मैं सदस्या का कर्त्तव्य निभाना चाहती हूं और उसे एक बहुत महत्वपूर्ण सामाजिक काम भी समझती हूं। हर बार मैं यहां आती हूं, तो कोई न कोई प्रस्ताव ले कर आती हूं।

 

इस वर्ष के पूर्णाधिवेशन की चर्चा में सुश्री चांग हाई दी ने कहा,मैंने इस वर्ष के पूर्णाधिवेशन पर बड़ी आशा बांधी हुई है।चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र का विकास और हमारे देश की विभिन्न नीतियों के परिपक्व होने के साथ-साथ, हमें विश्वास है कि नयी 11वीं पंचवर्षीय योजना में और अधिक कारगर कदम उठाए जा सकेंगे, ताकि आम नागिरक सुख व स्वस्थ जीवन बिता सके।