|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2006-03-17 18:41:49
|
चीन में पानी में काम करने वाले रोबोट का अध्ययन सफल हुआ
cri
चीन ने बडे गहरे और जटिल समुद्रिय स्थिति में जांच कार्य करने वाले नए रोबोट के अध्ययन में सफलता प्राप्त की है। इस अध्ययन में कार्यरत चीनी इंजीनियर अकाडमी के श्री फोंग शिशेन ने 17 तारीख को संवाददाता को जताया कि अनेक बार के प्रयोग में यह रोबोट बेरोकटोक दसों घंटे के लिए काम कर सकता है और सैकड़ों किलोमीटर तक जा सकता है। समुद्री खान को खोजना, तेल परियोजना की सुरक्षा करना और समुद्री वैज्ञानिक जांच पड़ताल में इस रोबोट का उपयोग किया जा सकता है।
|
|
|