|
|
(GMT+08:00)
2006-03-17 18:37:44
|
छींगहाई प्रांत में कृषि का विकास जोरों पर
cri
पश्चिमी चीन स्थित छींगहाई प्रांत चीन का महत्वपूर्ण पशुपालन क्षेत्र है । छींगहाई प्रांत अपेक्षाकृत अविकसित क्षेत्र है । इधर के वर्षों में पश्चिमी चीन के तीव्र विकास की योजना लागू होने से छींगहाई प्रांत को मूल्यवान अवसर आया है । प्रांतीय सरकार ने विज्ञान व तकनीक के जरिये अपने कृषि व पशुपालन उद्योगों का उद्धार करने की जो रणीति तय की है , उस में उन्नत बीज़ों का विकास , उच्च तकनीक का आयात , पारिस्थितिकी का सुधार , उच्च तकनीक उद्यान का निर्माण आदि शामिल हैं । किसानों और चरवाहों में तकनीक के जरिये उत्पादन के रुपांतरण का विचार उभरा है । छींगहाई प्रांत चीन का एक प्रमुख चरगाह है , वहां तीन करोड़ हेक्टर भूमि पर घासमैदान फैला हुआ है । पहले स्थानीय चरवाहे मुख्य तौर पर परंपरागत तरीके से अपने पशुओं के साथ इस घासमैदान पर चरवाही करते थे । पर इधर के वर्षों में उन्हों ने विज्ञान व तकनीक के जरिये उत्पादन में सुधार को महत्व देना शुरू किया है ।
|
|
|