मिङ राजवंश के उत्तरार्ध में न्वीचन जाति के सरदार नूरहाछी ने अपनी जाति के विभिन्न कबीलों का एकीकरण किया और 1616 में अपने को खान घोषित कर महान किन राजवंश की स्थापना की, जो इतिहास में उत्तरकालीन किन राजवंश के नाम से मशहूर है।