• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-16 19:17:41    
सुन्दर भूमि पर सुन्दर जीवन जीवित बुद्ध तानचनछूचा से मिले

cri

तिब्बती जीवित बुद्ध सिनचा तानचनछूचा का कहना है कि तीन योरोपीय देशों की यात्रा करने के दौरान उन्हों ने अनेक बैठकों में भाग लिया और लोगों से कहा कि चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है ।तिब्बती जीवित बुद्ध तानचनछूचा के अनुसार फ्रांस की राजधानी पेरिस के अंतराष्ट्रीय बौद्ध कालेज के प्रधान से भेंट के दौरान उन्हें तिब्बत स्वायत प्रदेश की धार्मिक स्थिति ,तिब्बती बौद्धधर्मके स्रोत , विकास व विशेषता तथा तिब्बत में स्वतंत्र धार्मिक विश्वास व परंपरागत संस्कृति के संरक्षण की चीन सरकार की नीति से अवगत कराया । तिब्बती जीवित बुद्ध तानचनछूचा का कहना है कि चीन सरकार की नीति बहुत लोकप्रिय है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में स्थानीयय लोगों के जीवन में सुधार आया है और लामाओं के जीवन में भी  

हाल ही में हमारे संवाददाता को एक के बाद एक अनेक तिब्बती जीवित बुद्ध के साथ बातचीत करने का मौका मिला उन में से एक का नाम है तानचनछूचा ।तिब्बती जीवित बुद्ध तानचनछूचा ने हाल में 3 योरोपीय देशों की सफल यात्रा की । इन तीनों देशों के नाम हैं कि ब्रिटेन , जर्मनी और फ्रांस । तिब्बती जीवित बुद्ध सिनचा तानचनछूचा के अनुसार उन्हों ने पहली बार इन तीनों योरोपीय देशों की यात्रा करने का मौका मिला पर इस से पहले उन्हों ने आस्ट्रेलिया की यात्रा की थी ।

तिब्बती जीवित बुद्ध सिनचा तानचनछूचा का कहना है कि इन तीनों योरोपीय देशों की यात्रा करने के दौरान उन्हों ने अनेक बैठकों में भाग लिया और लोगों से कहा कि चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है ।तिब्बती जीवित बुद्ध सिनचा तानचनछूचा के अनुसार फ्रांस की राजधानी पेरिस के अंतराष्ट्रीय बौद्ध कालेज के प्रधान से भेंट के दौरान उन्हें तिब्बत स्वायत प्रदेश की धार्मिक स्थिति ,तिब्बती बौद्धधर्मके स्रोत , विकास व विशेषता तथा तिब्बत में स्वतंत्र धार्मिक विश्वास व परंपरागत संस्कृति के संरक्षण की चीन सरकार की नीति से अवगत कराया ।

 तिब्बती जीवित बुद्ध सिनचा तानचनछूचा का कहना है कि चीन सरकार की नीति बहुत लोकप्रिय है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार आया है और लामाओं के जीवन में भी ।तिब्बती जीवित बुद्ध सिनचा तानचनछूचा के अनुसार उन के मठ का नाम है सिनचा । सिनचा मठ का इतिहास बहुत पुराना है । कम से कम 700 वर्ष पुराना है ।अब उन के मठ में लगभग 20 लामाएं हैं ।मठ में धार्मिक गतिविधियां अच्छी तरह चल रही हैं ।

तिब्बती जीवित बुद्ध सिनचा तानचनछूचा का कहना है कि वे सिंचा मठ के जीवित बुद्ध हैं । उनके मठ तिब्बत स्वायत प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर की रानकाची कांऊटी में स्थित है । यहां बता दें कि वे लोका प्रिफेक्चर के उप प्रभारी के भी हैं ।वे इस पद पर आम लोगोंकी सेवा करते रहे हैं । उन्हें आम लोगों की ओर से गहरी प्यार और मदद भी मिली हैं । तिब्बती जीवित बुद्ध तानचनछूचा का कहना है कि इस बार तीनों योरोपीय देशों की यात्रा में इन तीनों योरोपीय देशों में स्थित चीनी दूतावासों के राजदूतों की ओर से बड़ी मदद मिली । वे उन के आभारी हैं ।

 मित्रों हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में जीवित बुद्ध तानचनछूचा का कहना है कि वे अकसर अपने नाम के पहले अपने मठ का नाम लगाते हैं । इससे जाहिर हुआ है कि वे अपने मठ से बहुत प्यार करते । मित्रो याद रखिये तिब्बत में लामाओं की आदत है कि वे अपने नाम के पहले अपने मठ का नाम लगाते हैं ।