• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-16 15:21:50    
केन्द्रीय तकनीक और स्वंयसृजन ब्रांड ने चीन के उद्योगों की स्पर्धा शक्ति को उन्नत किया है

cri

एक लम्बे अर्से से चीन एक बड़ा मैनेयूफैक्चरिंग देश माना जाता रहा है। लेकिन चाहे चीन में हो या चीन से विदेशों में निर्यात के उत्पादों पर नजर डालें तो आप पाएगें कि चीन के उत्पादों पर विदेशों के बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के ट्रेड मार्क चिपके हुए होते है, अपना पूर्ण स्वंयसृजन बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिकार पाने वाले चीनी उत्पादों की संख्या बहुत ही कम देखने को मिलती है और उनकी प्रतिस्पर्धा शक्ति भी इतनी ताकतवर नहीं होती है। अब यह स्थिति आहिस्ता आहिस्ता बदल रही है, चीनी उद्योगपति खुद अपनी केन्द्रीय तकनीक व स्वंयसृजन ब्रांड के जरिए अपने उत्पादों की स्पर्धा शक्ति को तेजी से बढ़ा रहे हैं।

इधर के सालों में चीन की पूर्ण अर्थव्यवस्था शक्ति के बढ़ने की बदौलत , चीन के घरेलु उद्योगों की तकनीक दिनोंदिन बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की तकनीक को पार कर रही है। पिछले पांच सालों में चीन के कार्बन पेपर बाजार पर लगभग जर्मनी, जापान और अमरीका के उत्पादों का एकाधिकार जमा हुआ था, हालांकि कुछ उद्योग समान उत्पादों का उत्पादन तो कर रहे हैं , लेकिन कुछ कुंजीभूत रंगों के कच्चे मालों की निर्मित तकनीक बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के हाथों में होने की वजह से, चीनी उद्योगों की स्पर्धा शक्ति बड़ी सीमित है। वर्ष 1997 में मध्य चीन के हेनान प्रांत के सिनश्यांग रुएफंग रसायन लिमेटड कम्पनी दवारा नवीन रंग तत्व का स्वंयसृजन करने के बाद, कम्पनी ने कोपी राइट हासिल कर ली है। इस कम्पनी के चीफ इन्जीनीयर ल्यू चुंग लाए ने कहा हमारे रंग तत्व ने विदेशों के उत्पादों के रंग निकलने की गति धीमी होने , रोशनी की प्रतिरोधन क्षमता कमजोर होने व जल्द ही अप्रभावी होने जैसी मौजूद खामियों को हल करने में भारी प्रगित हासिल की है।

इस तकनीक की गुणवत्ता बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के उत्पादों से श्रेष्ठ होने के अलावा, उसकी लागत कीमत भी बहुत कम होती है, इस प्रकार रूए फंग कम्पनी के इस उत्पाद ने बाजार का 90 प्रतिशत हिस्सा अपने हाथ में ले लिया और अपनी वार्षिक बिक्री को करीब 10 करोड़ युआन तक पहुंचा दिया , बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का यह उत्पाद धीरे धीरे चीन के बाजार से हटने लगा है।

घरेलु बाजार में सफलता हासिल होने के साथ साथ, कुछ उद्योगों ने अपने पूर्ण स्वंयसृजन बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिकार प्राप्त उच्च वैज्ञानिक उत्पादों को विदेशी बाजारों में बेचना शुरू कर दिया है, कन्टेनर सुरक्षा जांच साज सामान इन में से एक है। कन्टेनर सुरक्षा जांच साज सामान व्यापक रूप से विभिन्न देशों के कस्टमों में प्रयोग होता है, कुछ साल पहले विश्व में केवल अमरीका और जर्मनी इन उत्पादों का उत्पादन कर सकने में सक्षम थे। जबकि अब, चीन के छिंगहवा थुंगफांग वए से शेयर लिमेटड कम्पनी के कन्टेनर सुरक्षा जांच साज सामान ने दुनिया के बाजारों का 57 प्रतिशत हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है, उनके उत्पाद 38 देशों व क्षेत्रों में निर्यात होने लगे हैं। कम्पनी के प्रभारी श्री खांग ने हमे बताया इस तकनीक में माहिरता पाने की कुंजी यह है कि हमने मोबाइल कन्टेनर जांच व्यवस्था के अनुसंधान में सफलता हासिल की है और इस क्षेत्र में हम विश्व के अव्वल स्थान में प्रवेश कर चुके हैं। इस के अलावा, अपने साथ तरल वस्तु ले जाने वाले यात्रियों की जांच से यह भी पता लगाया जा सकता है कि इन तरल पदार्थों से आसानी से विस्फोट होने की संभावना है या नहीं, यह तकनीक वर्तमान में विश्व में केवल हमारे पास ही है, हम यह कह सकते हैं कि विश्व में हम इस तकनीक के नेतृत्वकारी उद्योग बन चुके हैं।

अपनी केन्द्रीय तकनीक हासिल कर लेने के बाद, चीनी उद्योगों ने भी अपने स्वंयसृजन ब्रांड का निर्माण करना भी शुरू कर दिया है। इन में चीन की छीरूए कार कम्पनी का नाम सबसे आकर्षकजनक है। छीरूए कार कम्पनी वर्ष 1997 में स्थापित हुई थी, वह एक स्वंयसृजन ब्रांड पाने वाली चीनी कार कम्पनी है। वर्ष 2005 के पहले छै महीनों में , छीरूए कार कम्पनी की कार का निर्यात चीन के कार निर्यात का केवल एक तिहाई भाग ही था। छीरूए कार कम्पनी के बोर्ड मेनेजर इ थुंग याओ ने कहा कि खुद अपने ब्रांड के उत्पाद के होने से ही विश्व बाजार में उद्योग के लिए भारी लाभ लाया जा सकता है। उन्होने कहा केवल खुद अपना ब्रांड होने पर ही हमारे उत्पाद विदेशों में अपने पांव जमा सकते हैं। विदेशी ब्रांड चीनी सहयोगियों को अपने साथ ले जाकर क्यों अपने कैक का हिस्सा दें ..

हाल ही में चीन के अनेक उद्योगों ने संयुक्त रूप से तीसरी पीढ़ी की मोबाइल तकनीक 3 जी मापदंड -- टी डी -- एस सी डी एम ए की केन्द्रीय तकनीक के विकास ने यह साबित कर दिखाया है कि चीन के उद्योगों को कुछ उच्च व नवीन तकनीक क्षेत्रों की अनुसंधान क्षमता शक्ति में फिलहाल विश्व के समुन्नत स्तर से कदम से कदम मिलाकर चलने माहिरता हासिल हो चुकी है।

3 जी मोबाइल फोन आदि दूर संचार का टरमिनल है, वह ग्राहकों को मल्टी मीडीया समेत कही अधिक सेवा प्रदान करने वाली दूर संचार तकनीक है।चीन के टी डी--एस सी डी एम ए मापदंड ने अब चीन में केन्द्रीय तकनीक से मापदंड, चिप से पूर्ण मशीन , टरमीनल से सिस्टेमेटिक नेट वर्क की एक पूर्ण उत्पादन चेन कायम कर ली है।

खुद अपने प्रयासों के अलावा, चीन के उद्योग की सफलता में सरकार दवारा उद्योग की सृजनता को दिए समर्थन से अलग नहीं किया जा सकता है ।मध्य चीन के सानसी प्रांत के पाओ ची शहर के मेयर याओ इंग ल्यांग ने कहा हम उद्योगों को तकनीक निवेश व ब्रांड के प्रसार में और अधिक शक्ति डालने का समर्थन करते हैं, हमने इनाम व्यवस्था कायम कर उद्योगों व प्रमुख तकनीशीयनों को इनाम देने की नीति लागू की है , सरकार की इस नीति के अन्तर्गत तकनीकी सुधार, उत्पादों के विकास के लिए सरकार विभिन्न विशेष पूंजी से इनका समर्थन करती है।

वर्तमान चीन में स्वंयसृजन बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिकार प्राप्त ब्रांड का विकास करना चीनी उद्योगों का समान मतैक्य बन रहा है। चीन ने अपने ब्रांड के उत्पादों ने पांच साल पहले के 20 हजार अमरीकी डालर से वर्तमान 30 लाख अमरीकी डालर मालों का निर्यात किया है। आर्थिक भूमंडलीकरण की प्रक्रिया के दौर में, चीन के उत्पाद विश्व की जनता के जीवन पर अधिक गहरी छवि छोड़ेगी।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040