• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-14 08:54:15    
भारत के विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri

नारनौल हरियाणा के उमेश कुमार शर्मा का पत्र उद्धरण । श्री उमेश कुमार शर्मा ने हमें लिखे पत्र में कहा कि चीन में निर्माण और सुधार कार्यक्रम सुना , जिस में किसान वांगछिंग द्वारा सुअर पालन के विषय में जानकारी पाई । इस के अतिरिक्त दूर शिक्षा के बारे में भी जाना , किसानों को तकनीकी ज्ञान देने में सहायक यह तकनीक किसानों के लिए निश्चय ही लाभदायक सिद्ध होगी ।

आज का तिब्ब्त में एक मां की दो बेटियां गीत सुना , जो कि मधुर लगा , इस के अतिरिक्त तिब्बती गायिका छांगतोचोमा के विषय में भी जाना । चमेली के फूल गीत भी सुना , जोकि पसंद आया , तिब्बती संस्कृति के संबंध में आज का तिब्बत कार्यक्रम रोचक जानकारी देता है , हालांकि यह बेहद संक्षेप में होती है । इस में विस्तृत जानकारी जेने का प्रयास करें , तो अधिक अच्छा होगा ।

मैं सी .आर .आई के अतिरिक्त अन्य विदेशी प्रसारण भी सुनता हूं . सी .आर .आई का अपना विशेष महत्व है , चीन के विषय में जानकारी पाने का यह उपयुक्त माध्यम है । आप के द्वारा प्रेषित की जाने वाली सामग्री भी अन्य विदेशी प्रसारण से उत्तम होती है ।

आजमगढ उत्तर प्रदेश के लीना प्रवीन ने सी .आर .आई के हिन्दी परिवार के नाम लिखे पत्र में कहा कि सी .आर .आई के द्वारा प्रसारित मानचु के बारे में जानकारी हमारे लिए काफी रोचक और ज्ञान से भरपूर लगी । इस के बाद चाय घोड़ा मार्ग के बारे में भी काफी विस्तार से ज्ञान मिला , हमारी तरफ से प्रस्तुतकर्ता को बहुत बहुत बधाई । उसी दिन चाओह्वा दीदी ने एक कहानी सुनाई , जो बेहद पसंद आयी , क्लब के कुछ सदस्य इस कहानी को एक बार फिर से सुनना चाहते हैं , अगर संभव हो , तो एक बार फिर सुना कर हमारे सदस्यों का दिल खुश करें ।

आज कल सी .आर .आई ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है , जो हमारे क्लब के सदस्यों को बिलकुल नहीं भाया , क्लब में तो पूरी खलबली मची हुई है कि रूपा जी आप की पसंद कार्यक्रम प्रसारित कर रही है , तो बिलकुल बोर हो गया है , क्योंकि एक ही कार्यक्रम हम कितनी बार सुनेंगे , एक ही कार्यक्रम बार बार दोहराया गया , अगर इसी तरह प्रसारित होता रहा , तो आप की पसंद कार्यक्रम निरूचित रूप से बन्द होना पड़ेगा ।

लीना प्रवीन जी ने ठीक आपत्ति की थी कि आप की पसंद कार्यक्रम पिछले कुछ महीनों में दोहराया जाता था , हम ने इस पर ध्यान दिया है और इस हालत को बदलने की कोशिश भी की है । जैसा कि हम ने पिछले कार्यक्रम में इस की चर्चा में कहा था कि चन्द्रिमा जी के भारत में पढ़ने जाने के बाद रूपा जी ने उस की जगह आप की पसंद संभाला , वह नई आयी कम अनुभवी जवान उद्घोषिका है , उसे अनुभव पाने में समय जरूर लगेगा । फिर भी उस ने अपनी तरफ से कोशिश नहीं छोड़ी और अब आप की पसंद कार्यक्रम भी काफी सुधर गया । हां, चन्द्रिमा के स्वदेश लौटने के बाद यह स्थिति और अधिक सुधरेगी , यही हम आप को आश्वासन देते हैं ।

मऊ उत्तर प्रदेश के सुशील वर्मा ने हमें भेजे पत्र में लिखा है कि मैं आप का कार्यक्रम नियमित रूप से सुनता हूं , और दूसरों को भी आप का कार्यक्रम सुनने के लिए प्रेरित करता हूं । हमें आप के कार्यक्रम में चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम बहुत पसंद है , हमारा आप से इस कार्यक्रम को किताबों में छपा कर हम क्लब सदस्यों के पास भेजे , ताकि हमें चीनी भाषा सीखने में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हो सके ।

अभी 20 तारीख को हमारे यहां सी .आर .आई पर एक विशेष बैठक हुई , जिस में आसपास के करीब दस क्लबों के लोग शामिल हुए थे , जिन्हों ने सी .आर .आई के सभी कार्यक्रमों को सराहा ।

हम सुशील वर्मा को धन्यावाद देते हैं कि आप और आप के क्लब सदस्यों ने खुद हमारा हिन्दी कार्यक्रम सुनने के अलावा दूसरों को भी सुनने के लिए प्रेरित किया है और बैठक बुलाकर सी .आर .आई कार्यक्रम पर टिप्पणी की , जो काफी सराहनीय है । हमारे कार्य़क्रम आप जैसे उत्साहित और जिम्मेदाराना श्रोता मित्रों के निस्वार्थ समर्थन से ही ज्यादा निखर हो गया है ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के वकर हैडर ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप के सभी कार्यक्रम अत्यन्त रोचक और ज्ञानवर्धक है . समाचार अच्छे व नए होते हैं । श्रोता वाटिका का नया अंक हमें मिला , इसे पढ़ कर बहुत ही अच्छा लगा । सच कहें , तो श्रोता वाटिका सी .आर .आई का एक सच्चा एवं खूबसूरत आइना है । इस पत्रिका के द्वारा सी .आर .आई को काफी नजदीक से जानने एवं समझने को मिलता है . हमारे क्लब के सभी सदस्य इस पत्रिका को बहुत सराहते हैं । इस पत्रिका के नए अंक का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है । इन दिनों कार्यक्रम सुनने से लगता है कि पुनः प्रसारित कार्यक्रम दोबारा प्रसारित कर कार्यक्रम की रोचकता कम होगी , इस पर ध्यान दे ।

पटना बिहार के संदीप कुमार ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं आप का नियमित श्रोता हूं , चाइना रेडियो इंटरनेशनल से प्रसारित कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है । चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा प्रसारित समाचार में भारत और श्रीलंका में आए सुनामी लहरों की महत्वपूर्ण जानकारी द्वारा कुछ मेरे प्रिय मित्रों से उन के सकुशल वार्तालाप हुई , इस के लिए चाइना रेडियो इंटरनेशनल की रिपोर्ट पर धन्यावाद । दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण समझौते को कायम करने के संबंध में संपूर्ण रिपोर्ट महत्वपूर्ण था । चीन और ताईवान के बीच महत्वपूर्ण राजनीतिक व आर्थिक मुद्दों पर संपूर्ण रिपोर्ट महत्वपूर्ण था । चीन की कला संस्कृति एवं वार्ता समीक्षा एवं गीत संगीत काफी मधुर एवं लोकप्रिय था ।