• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-13 11:14:40    
चीनी धार्मिक जगत को सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण के लिए नया योगदान प्रदान करना चाहिए

cri

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सी पी पी सी सी की राष्ट्रीय कमेटी की उपाध्यक्ष सुश्री ल्यू येन तुंग ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी धार्मिक जगत को सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण के लिए नया योगदान प्रदान करना चाहिए।

सुश्री ल्यू येन तुंग ने सी पी पी सी सी की धार्मिक जगत की एक गोष्ठी में कहा कि विभिन्न धर्मों में सामंजस्यपूर्ण समाज को आगे बढ़ाने की विचारधारा निहित है और वे मनुष्य व मनुष्य के बीच, मनुष्य व समाज के बीच, मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण व्यवस्था के संबंध की स्थापना करना चाहते हैं। धार्मिक जगत के लोगों तथा व्यापक अनुयायी समाजवादी निर्माण की एक अनिवार्य सक्रिय शक्ति है। धार्मिक जगत को व्यापक अनुयायियों से संपर्क की श्रेष्ठता उजागर करके सक्रिय रुप से सामाजिक राहत कार्य और सामाजिक परोपकार कार्य में भाग लेना चाहिए, ताकि सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण के लिए योगदान प्रदान करे।

ध्यान रहे, चीन धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की नीति अपनाता है। चीन में बौद्ध धर्म, ताओ धर्म, इस्लाम धर्म, केथोलिक और क्रिस्चयन धर्म पांच धर्म होते हैं, जिन के कुल 10 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं।