चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने नौ तारीख को कहा कि चीन का मानना है कि हालिया परिस्थिति में वार्ता के जरिए ईरानी नाभिकीय समस्या का हल करने की संभावना मौजूद है। संबंधित विभिन्न पक्षों को राजनयिक प्रयासों को तेज़ करना चाहिए, ताकि ईरानी नाभिकीय समस्या का अच्छी तरह हल करने के लिए रचनात्मक भूमिका अदा की सके।
श्री छीन कांग ने पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि ईरान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के साथ पूर्ण रुप से सहयोग कर सकेगा और विश्वास को बढ़ाने का कदम भी उठाएगा, ताकि वार्ता के जरिए ईरानी नाभिकीय समस्या का हल करने के लिए स्थिति तैयार हो।
इस के साथ-साथ, चीन यह आशा भी करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम रखकर वार्ता के जरिए ईरानी नाभिकीय समस्या का हल करने के लिए प्रयास करते रहेंगे, ताकि परिस्थिति को और जटिल होने की गतिविधियों से बचाया जा सके। चीन संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने के लिए हर प्रयत्न करने को तैयार है।
|