• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-09 17:08:42    
विदेशों में प्रवासी चीनियों के संगठनों ने छन श्वेई प्येन की थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाई की निंदा की

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिन्ह्लवा से मिली खबर के अनुसार, विदेशों में प्रवासी चीनियों के संगठनों ने इधर के दिनों में क्रमशः गोष्ठियां आयोजित करके या वक्तव्य जारी करके श्री छन श्वेई प्येन द्वारा राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति व पुनरेकीकरण कार्यक्रम को बंद करने की थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाई की कड़ी निंदा की है।

ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड के चीनी व्यापारी संघ द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में उपस्थित प्रवासी चीनियों ने कहा कि श्री छन श्वेई प्येन की इस कार्यवाई ने चीनी लोगों की राष्ट्रीय भावना को नज़रअंदाज किया है और ईने गिने थाईवानी स्वाधीनता तत्वों की विभाजन कुचेष्टा को 2 करोड़ 30 लाख थाईवानी जनता के सिर पर जबरदस्त थोपने की कोशिश की है, यह सारी कार्यवाई थाईवानी-जनता के बुनियादी कल्याण को भारी नुकसान पहुंचाएगी।

सिंगापुर के चीनी-संगठन ने सात तारीख को एक गोष्ठी का आयोजन कर कहा कि श्री छन श्वेई प्येन की कार्यवाई थाईवानी -जनता के इरादे का प्रतिनिधित्व नहीं करती है, जबकि लोगों के नागरिक इरादों का उल्लंघन करने वाली कार्यवाई का कोई भी अच्छा परिणाम नहीं होगा।

वैनेजुअला के प्रवासी चीनियों के चीन का पुनरेकीकरण संवर्द्धन संघ ने भी सात तारीख को गोष्ठी का आयोजन कर वक्तव्य जारी कर कहा कि वह किसी भी तरीके की थाईवानी स्वाधीनता का दृढ़ विरोध करता है। वैनेजुअला के प्रवासी चीनी चीन के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने को तैयार हैं।