• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-09 15:32:29    
श्री रेदी से मिले

cri

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रेदी ने 6 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार और दलाई लामा के बीच संपर्क का रास्ता सुगम है , उन्हों ने जोर देकर कहा कि चीन सरकारऔर दलाई लामा के बीच का संबंध देश और नागरिक का संबंध हैं ।

श्री रेदी ने उसी दिन पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा , दलाई लामा के प्रति केंद्र की नीति सतत है, जिसमें कोई परिवर्तन नहीं आया। अगर दलाई लामा स्वाधीनता का रूख छोड़कर मातृभूमि के एकीकरण की रक्षा करें , तो उन के प्रति केंद्र की नीति नहीं बदलेगी । केंद्र और दलाई लामा के बीच प्रत्यक्ष संपर्क का रास्ता सुगम है । दलाई लामा और चीन के बीच का संबंध चीन देश का अन्दरूनी मामला है । दलाई लामा चीन का नागरिक हैं , इसलिए ये संबंध चीन और उस के एक नागरिक के बीच के संबंध हैं ।

श्री रेदी ने कहा कि दलाई लामा के सवाल पर चीन की केन्द्रीय सरकार की नीति हमेशा यह रही है कि उन्हें स्पष्ट शब्दों में खुले तौर पर तिब्बत और थाइवान को चीन देश का एक अभिन्न अंग मानने का ऐलान करना चाहिए , साथ ही उन्हें मौखिक और व्यवहारिक कार्यवाही से तिब्बत की स्वाधीनता का रूख त्याग देना चाहिए । ऐसी स्थिति में केन्द्रीय सरकार उन के साथ उन के व्यक्तिगत भविष्य पर संपर्क व सलाह मशविरा कर सकती है ।

यहां बता दें कि अब चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार स्वायत प्रदेश के विकास की नयी योजना बनाने की कोशिश कर रही है । हाल ही में चीन की राजधानी पेइचिग में तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की नयी पंचवर्षीय योजना बनाने के लिये एक बैठक बुलायी । देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये 40 से अधिक गण्यमान्य व्यक्तियों व विशेषज्ञों ने इस बैठक में भाग लिया ।चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष रेदी ने भी इस बैठक में भाग लिया और भाषण भी किया । श्री रेदी तिब्बती जाति के हैं । इधर के वर्ष वे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष के पद पर काम करते हैं पर वे पहले की ही तरह तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास को वेसा ही वेसा बड़ा महत्व देते आये हैं ।तिब्बती लोगों का कहना है कि श्री रेती हमारे लोकप्रिय नेता जी हैं । उन्हों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के लिये बहुत से काम किये हैं ।हम उन के आभारी हैं । मित्रो यहां बता दें कि हमारी संवाददाता को भी पेइचिग में स्थित तिब्बती होटल में आयोजित इस बैठक में भाग लेने का मौका मिला । तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष श्री शानपाफिनछो ने इस बैठक की सदारत की । श्री रेती ने इस बैठक में भाषण किया । श्री रेती ने खुशी खुशी कहा कि वर्ष 2005 तिब्बत स्वायत प्रदेश के लिये एक महत्वपूर्ण वर्ष है । वर्ष 2005 में हमें तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खुश खबरियां मिलीं । मिसाल के लिये वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने पर तिब्बत स्वायत प्रदेश में तरह तरह की गतिविधियां औयोजित की गयीं। गत अगस्त में चीन की केन्द्रीय सरकार ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के जेशन में भाग लेने पर अपना प्रतिनिधि मंडल भेजा । इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने शहर ही शहर गांव ही गांव जा कर स्थानीय लोगों के साथ मिल कर नानाप्रकार की गतिविधियों में भाग लिया । जहां वे गये वहां उन का हार्दिक स्वागत किया गया ।स्थानीय लोगों ने एख स्वर में कहा कि पिछले 40 वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश का जो विकास हुआ उस का श्रेय चीन की केन्द्रीय सरकार की कोशिशों , चीनी राष्ट्र परिवार की विभिन्न जातीयों की मदद और तिब्बत स्वायत प्रदेश की जनता की एकता और भरपूर कोशिशों को जाता है ।

श्री रेती ने कहा कि गत 15 अगतूबर को हमें खुश खबरी मिली कि छिनहाइ - तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण पूरा किया गया । यह खुश खबरी पा कर हमें बहुत खुशी हूई । तिब्बत में रेल मार्ग का निर्माण करने में पीढ़ी दर पीढ़ी तिब्बती लोगों की कल्पना साकार हो गयी है ।विश्व की छत पर स्थित रेल मार्ग का निर्माण पूरा होने से तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास को गति मिल जायेगी और स्थानीय लोगों को अपने जीवन में पहले से और अधिक ज्यादा सुविधाएं प्राप्त होगीं और उन का जीवन बेहतर होगा ।

श्री रेदी ने कहा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की नयी पंचवर्षीय योजना बनाने पर हम तिब्बती किसानों और चरवाहों के जीवन स्तर को उन्न करने के लिये हर संभव कोशिश जारी रखेंगे । हमें विश्वास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा ।

मित्रो नया साल आने वाला है । हम आप के लिये सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम तैयार करनेकी कोशिश कर रहे हैं । नये साल के आगमन पर तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को नये साल की शुभकामनाएं देंगे। आप का हमारे कार्यक्रम कते सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।

यहां बता दें कि हाल में हम ने आप की सेवा में श्री रेदी से मिले नामक कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत किया हैं । कार्यक्रम में तिब्बती छात्रों के गाना भी शामिल हुआ है । आप का हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।