• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-07 09:08:52    
हिन्दी प्रसारण पर श्रोताओं की राय और सुझाव

cri

भागलपुर बिहार के दिनेश प्रासाद आजाद ने हमें भेजे पत्र में कहा कि मैं सी .आर.आई का नियमित तो नहीं लेकिन पुराना श्रोता हूं , जो कि पढ़ाई की वजह से अधिक समय नहीं दे सकता हूं । लेकिन फिर भी जब कभी वक्त मिलता है , मैं सी .आर आई का अच्छी अच्छी कार्यक्रम सुनता हूं , जैसे आप का पत्र मिला , आज का तिब्बत , चीनी संगीत तथा चीन का भ्रमण , जिस में सब से अच्छा चीन का भ्रमण लगता है , उस में एसा एहसास होता है कि हम श्रोता आप के साथ साथ चीन का सैर कर रहे हैं । इस से अद्भुत जानकारी भी मिलती है ।

इस के अलावा मैं सी .आर .आई प्रतियोगिता में भी भाग लेते आ रहे हैं , इस आशय से कि कभी भविष्य में चीन घूम सकूं ।

दिनेश प्रासाज आजाद ने पत्र में चीन सचित्र मांगने को भी लिखा है , जिसे ले कर हमें अफसोस के साथ कहना पड़ा कि चीन सचित्र किसी कारण से कई साल पहले ही बन्द कर दिया गया था । इसलिए हम श्रोताओं की मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं । इस के लिए क्षमा दें ।

रोहतास बिहार के सुनील केशरी ने अपने पत्र में लिखा है कि चीनी गीत संगीत कार्यक्रम में आपेरा मंडली का संगीत सुना , बहुत मधुर और प्यारा लगा , संगीत इतना दिलकश था कि मेरे दिल की गहराइयों को छु गया , खुबसूरत संगीत इतना मजेदार था कि विश्व रेडियो श्रोता संघ के सभी सदस्य अपने अपने रेडियो खोल कर ध्यान से सुनने लगे । संगीत सुन कर इतना खुशी जाहिर की , मानों मन ही मन नाच रहे हैं । पेइचिंग आपेरा चीन में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचाया हुआ है . अपने मधुर संगीत के जादू से दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है ।

सुनील केशरी ने यह भी लिखा कि हम खुशी खुशी से चीन के बारे में जानकारी हासिल करते हैं , जो अब तक चीनी भाषा सीखा है , चीन की संस्कृति जानी , चीन की झील ,चीन खेल , चीन का इतिहास , चीन की सब से ऊंची पर्वत चुमुलांमा , चीनी लोगों के रहन सहन , खान पान , छिंगहाई तिब्ब्त रेल मार्ग , शिक्षा व रोजगार आदि के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं , अब और नई जानकारी के बारे में सी .आर .आई का लगातार प्रोग्राम चार बार सुनते हैं , बहुत ही बड़ी मेहनत के साथ मैं समय निकाल कर सी .आर .आई द्वारा चीन के बारे में दी गई जानकारी को अपने कापी बुक में टाइप कर रखता हूं ।

दरभंगा बिहार के प्रहलाद कुमार ठाकुर ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि आप के कार्यक्रम बेहद रोचक है , सुश्री हुंगशान से नई दिल्ली से भेजी रिपोर्टिंग बहुत अच्छी होती है । अब दुनिया के विभिन्न घटनाओं पर विस्तृत चर्चा होती है । पिछले ऐसा नहीं था ।

आज वेंकर रमज से भेंटवार्ता बहुत अच्छी लगी । आप का पत्र मिला भी बहुत अच्छा लगा । सी .आर .आई का हिन्दी कार्यक्रम भारत चीन की जनता का मैत्री पुल है , हमें चीन की जनता व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं ।

सी .आर .आई जितना ख्याल श्रोताओं का रखता है , उतना कोई नहीं है । आप श्रोता से लगातार पत्र व्यवहार करते हैं , अब तक लिफाफा भी भेजते हैं , जिस से डाक खर्च की बचत होती है ।

मुजफ्फरपुर बिहार के सुजीत कुमार आनंद ने सी .आर .आई के हिन्दी सेवा के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं ने तिब्बत की यात्रा के बारे में आप का प्रसारण सुना , एक प्राइमरी स्कूल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की , आप के प्रसारण के दौरान उच्चारित तिब्बती या चीनी नाम जल्दी में समझ में नहीं आता है , कृपया उन्हें स्पष्ट उच्चारण से बोलने का प्रयास करें , ताकि हमे उसे नोट कर सकें ।

दिल्ली से आप के संवाददाता की रिपोर्टिंग अच्छी लगती है । आप ने अपने समाचार क्षेत्र का विस्तार कर अच्छा किया है ।

मैं आप के प्रसारण का नियमित श्रोता रहा हूं , परंतु विगत 12 –13 वर्षों से आप को कोई पत्र नहीं लिख सका हूं । अब मैं अपने क्लब को पुनर्जीवित कर रहा हूं । आशा है कि आप मेरे क्लब को अपने यहां निवंधित करने का प्रयास करेंगे । मैं अपने क्लब के सदस्यों की ओर से वादा करता हूं कि ने नियमित रूप से आप के कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया प्रेषित करते रहेंगे ।

हम सुजीत कुमार आनंद को पुनः हमारे साथ पत्र व्यवहार करने के लिए धन्यावाद देते हैं , साथ ही आप के श्रोता क्लब के सभी सदस्यों का अपने नियमित श्रोता के रूप में स्वागत करते हैं , हमें विश्वास है कि आगे हमारे बीच संपर्क बढ़ता जाएगा और आप लोग सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण से ज्यादा चीन के बारे में जानकारी पाएंगे तथा चीनी और भारतीय जनता की दोस्ती बढ़ाने के लिए साझा प्रयास करेंगे ।

भोजपुर बिहार के अनिल कुमार केशरी ने हमें लिख कर कहा कि आप का श्रोता वाटिका का पांचवां अंक प्राप्त हुआ , पहली बार देख कर बड़ी हर्ष हुई । इस में छपे लेख बहुत अच्छे लगे । श्रोता वाटिका के साथ साथ और सामग्री मिली । आप लोगों ने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट तथा ई-मैल की सेवा खोल कर अच्छा किया , क्योंकि प्रसारण सुनने के अलावा आप का वेबसाइट भी देखेंगे । आप की नई दिल्ली से रिपोर्ट बहुत ही अच्छी लगती है , क्योंकि इन रिपोर्टों में अन्य स्टेशनों से अलग एवं नई जानकारी होती है, समाचार भी नए होते हैं । आप के श्रोता वाटिका में फोटो कैसे दिया जाता है , हमें जवाब दें ।

अनिल कुमार केशरी जी , श्रोता वाटिका के लिए फोटो और लेख भेजने का तरीका बहुत आसान है , बस आप हमारी लिफाफा में डाल कर हमें भेजें , जब हमें मिल गया , तो उन में जो अच्छा वाला चुन लेंगे और वाटिका में छाप देंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040