कजाखस्तान, उजबेकिस्तान, फिलिपाईंस और म्येन्मार की सरकारों ने हाल ही में छन श्वेई प्येन द्वारा पुनरेकीकरण समिति और पुनरेकीकरण कार्यक्रम को बंद करने की कार्यवाई पर वक्तव्य जारी करके एक चीन के सिद्धांत पर कायम रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
कजाखस्तान के विदेश मंत्रालय ने चार तारीख को कहा कि कजाखस्तान एक चीन के सिद्धांत पर कायम है और चीन लोक गणराज्य को सारे चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एक मात्र कानूनी सरकार मानता है । थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग है।
उजबेकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने चार तारीख को थाईवान द्वारा दो चीन और एक चीन रचने की कुचेष्टा की निंदा की और कहा कि उजबेकिस्तान चीन के साथ की गई संयुक्त विज्ञप्ति तथा मैत्रीपूर्ण सहयोग साझेदारी के संबंध की संधि में निर्धारित थाईवान समस्या के रुख का दृढ़ता से पालन करेगा।
चार तारीख को फिलिपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि फिलिपींस एक चीन की नीति पर कायम है, और आशा करता है कि थाईवान समस्या शांति के जरिये इस क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लाभदायक तरीकों के जरिये हल की जा सकेगी।
|