इधर के दिनों में विदेशों में प्रवासी चीनियों के संगठनों ने क्रमशः बैठकों या गोष्ठियों का आयोजन करके या वक्तव्य जारी करके छन श्वेई प्येन की थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाई की कड़ी निंदा की और कहा कि थाईवानी स्वाधीनता की अलगाव कार्यवाई का विरोध करने, थाईवान जलडमरुमध्य क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करना थाईवानी देशबंधुओं और दुनिया के प्रवासी चीनियों का सब से फौरी मिशन है।
अमरीकी विश्व थाईवानी स्वाधीनता विरोध व पुनरेकीकरण संवर्द्धन संघ और अमरीकी शांगहाई आर्थिक व वैज्ञानिक आवाजाही संघ ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके श्री छन श्वेई प्येन की कड़ी निंदा की कि उस ने पुनरेकीकरण समिति और पुनरेकीकरण कार्यक्रम को बंद करने का निर्णय लिया। वक्तव्य में माना गया कि यह थाईवान जलडमरुमध्य की शांति को बर्बाद करने की चुनौतीभरी कार्यवाई ही है।
इस के अलावा, मिस्र, नोर्वे, पुर्तगाल और दक्षिण अफ्रीका आदि देशों के प्रवासी चीनियों के संगठनों ने भी अलग-अलग तौर पर संगोष्ठियां आयोजित करके श्री छन श्वेई प्येन की थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाई की निंदा की। वैनेजुअला, सिंगापुर और माली आदि जगहों के प्रवासी चीनियों ने भी मीडिया में लेख जारी करके छन श्वेई प्येन की कार्यवाई की आलोचना की।
|