• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-06 17:48:35    
विदेशों में प्रवासी चीनियों ने छन श्वेई प्येन की थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाइयों की निंदा की

cri

इधर के दिनों में विदेशों में प्रवासी चीनियों के संगठनों ने क्रमशः बैठकों या गोष्ठियों का आयोजन करके या वक्तव्य जारी करके छन श्वेई प्येन की थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाई की कड़ी निंदा की और कहा कि थाईवानी स्वाधीनता की अलगाव कार्यवाई का विरोध करने, थाईवान जलडमरुमध्य क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करना थाईवानी देशबंधुओं और दुनिया के प्रवासी चीनियों का सब से फौरी मिशन है।

अमरीकी विश्व थाईवानी स्वाधीनता विरोध व पुनरेकीकरण संवर्द्धन संघ और अमरीकी शांगहाई आर्थिक व वैज्ञानिक आवाजाही संघ ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके श्री छन श्वेई प्येन की कड़ी निंदा की कि उस ने पुनरेकीकरण समिति और पुनरेकीकरण कार्यक्रम को बंद करने का निर्णय लिया। वक्तव्य में माना गया कि यह थाईवान जलडमरुमध्य की शांति को बर्बाद करने की चुनौतीभरी कार्यवाई ही है।

इस के अलावा, मिस्र, नोर्वे, पुर्तगाल और दक्षिण अफ्रीका आदि देशों के प्रवासी चीनियों के संगठनों ने भी अलग-अलग तौर पर संगोष्ठियां आयोजित करके श्री छन श्वेई प्येन की थाईवानी स्वाधीनता की कार्यवाई की निंदा की। वैनेजुअला, सिंगापुर और माली आदि जगहों के प्रवासी चीनियों ने भी मीडिया में लेख जारी करके छन श्वेई प्येन की कार्यवाई की आलोचना की।