• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-05 09:52:41    
चीन अपने दूसरे चुंबकीय रेल मार्ग का निर्माण करेगा

cri

पूर्वी चीन के शांघाई से हांगचाओ शहर तक चुंबकीय रेल मार्ग का निर्माण इसी साल के भीतर शुरू होने की संभावना है , और इस का इस्तेमाल वर्ष 2010 यानी शांघाई विश्व मेले के उद्धाटन से पहले शुरू किया जाएगा ।

पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में भाग लेने आये एक शांघाई प्रतिनिधि ने यह संकेत किया । उन्हों ने कहा कि शांघाई हांगचाओ चुंबकीय रेल मार्ग की 200 किलोमीटर दूरी होगी , जिस के निर्माण में 35 अरब यवान की पूंजी लगायी जाएगी । इस रेल लाइन पर चलने वाली रेल गाड़ी की गति प्रति घंटे 430 किलोमीटर तक जा पहुंचेगी , इस के जरिये इन दोनों शहरों के बीच दूरी को नापने में केवल आधा घंटा चाहिए ।

इस प्रतिनिधि ने कहा कि शांघाई हांगचाओ चुंबकीय रेल मार्ग के निर्माण में देशीय तकनीक के आधार पर जर्मनी से कुछ तकनीकों का आयात किया जाएगा , अब दोनों देशों के बीच तकनीकी हस्तांतरण संबंधी वार्ता चल रही है । वर्ष 2003 में निर्मित शांघाई चुंबकीय रेल मार्ग विश्व में प्रथम ऐसा मार्ग है , जो वास्तविक तौर पर चल रहा है ।