• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-04 20:03:56    
समुद्रपारीय प्रवासी चीनियों और विदेशों में पढ़ने वाले चीनी विद्यार्थियों ने छन श्वी प्येन की निंदा की

cri
इधर के दिनों में समुद्रपारीय प्रवासी चीनियों ने क्रमशः ब्यान देकर या लेख प्रकाशित कर थाईवानी अधिकारी छन श्वी प्येन द्वारा किए गए राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति और राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कार्यक्रम को रद्द करने के फैसले की कड़ी निंदा की ।

न्यूयार्क स्थित चीनी मूल के लोगों के संयुक्त संघ और न्यूयार्क के चीनी शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण संवर्द्धन संघ ने तीन तारीख को आयोजित संगोष्ठी में कहा कि छन श्वी प्येन की हरकत से थाईवानी स्वाधीनता के रास्ते पर एक खतरनाक कदम बढ़ गया है ।

ब्रिटेन के विभिन्न स्थलों में पढ़ने वाले चीनी विद्यार्थियों व विद्वानों ने कहा कि जलडमरूमध्य के दोनों तटों में शांति से उभेय जीत प्राप्त हो सकेगा , संबंधित पक्ष छन श्वी प्येन की चुनौतिभरी कार्यवाही की समान रूप से निंदा करेंगे।

जर्मनी स्थित चीनी दूतावास ने तीन तारीख को जर्मनी में रह रहे प्रवासी चीनियों, चीनी मूल के व्यक्तयों और विद्यार्थियों को एकत्र कर संगोष्ठी आयोजित की । संगोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों ने छन श्वी प्येन के थाईवान को मातृभूमि से अलग करने के षड़यंत्र का डटकर विरोध किया और स्थानीय समुद्रपारीय प्रवासी चीनियों से अपील की कि वे मातृभूमि के विकास व पुनरेकीकरण के महान कार्य का समर्थन करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा योगदान करें ।

फ़्रांसीसी चीनी शांतिपूर्ण संवर्द्धन संघ समेत अनेक दलों व संगठनों ने भी एकत्र होकर छन श्वी प्येन की जानबुझ कर थाईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में तनाव को पैदा करने और इसी क्षेत्र और विश्व की शांति को क्षति पहुंचाने पर निंदा की ।

सेर्विया और मांउटन निग्रो के चीनी शांतिपूर्ण संवर्द्धन संघ ने तीन तारीख को वक्तव्य जारी कर कहा कि छन श्वी प्येन की हरकत एक चीन के सिद्धांत के लिए खुले आम उत्तेजना ही नहीं, थाईवान क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए भारी नुक्सान और थाईवान द्वीप के भीतर लोकमतों के लिये रौंदन भी है ।

इस के साथ ही थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, जिम्बाब्वे, पुर्तगाल, होलैंड , स्पेन, सिंगापुर और ब्राजिल आदि देशों के समुद्रपारीय प्रवासी चीनियों ने अलग अलग तौर पर वक्तव्य जारी कर छन श्वी प्येन की कुत्सित हरकत पर निन्दा की ।