• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-04 18:21:12    
छन श्वी प्येन पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आरोप

cri

संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारी, शांग हाई सहयोग संगठन के महासचिव और कई देशों की सरकारों ने हाल ही में ब्यान देकर या वक्तव्य जारी कर एक चीन का सिद्धांत दोहराया, और थाईवानी अधिकारी छन श्वी प्येन पर राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति और राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कार्यक्रम को रद्द करने का आरोप लगाया ।

संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव और संयुक्त राष्ट्र निवास बस्ति योजना कार्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री तिबाइजुका ने तीन तारीख को कहा कि संयुक्त राष्ट्र निवास बस्ति योजना कार्यालय एक चीन के सिद्धांत का पालन करता है , थाईवानी अधिकारियों की हरकत ने चीनी जनता के मूल हितों का उल्लंघन किया, और यह क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए हितकार नहीं होता ।

शांग हाई सहयोग संगठन के महासचिव श्री चांग द क्वांग ने चार तारीख को वक्तव्य जारी कर कहा कि शांग हाई सहयोग संगठन एक चीन के सिद्धांत पर कायम रहता है, विभिन्न सदस्य देशों के अपनी राष्ट्रीय एकीकरण और प्रदेशिक अखंडता की रक्षा करने के सैद्धांतिक रूख का समर्थन करता है , और इस क्षेत्र में एक दूसरे के सहयोग को मज़बूत करेगा , ताकि क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा व स्थिरता बरकरार हो सके ।

इन के अलावा, जिम्बाब्वे आदि अफ्रिकी देशों और पाकिस्तान समेत एशियाई देशों और कई युरोपीय देशों ने विभिन्न तरीकों के जरिए छन श्वी प्येन की निंदी की और एक चीन के सिद्धांत पर कायम रखने को दाहराया ।