• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-04 14:57:12    
थाईवान को मुख्यभूमि से अलग करने की कुचेष्टा कभी नहीं सफल होगी

cri

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक अधिवेशन पांच तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित होगा । मौजूदा सम्मेलन के न्यूज़ प्रवक्ता श्री च्यांग एन जू ने चार तारीख को पेइचिंग में कहा कि मातृभूमि थाईवान को चीन से अलग करने की इज़ाजत कतई नहीं देगी । थाईवान स्वाधीनता वाली शक्तियों के किसी तरीके से थाईवान को चीन से अलग तरने की कुचेष्टा कभी नहीं सफल होगी ।

श्री च्यांग एन चू ने चार तारीख को में आयोजित न्यूज़ ब्रिफिंग में कहा कि थाईवानी अधिकारी ने द्वीप के भीतर और बाहर के जबरदस्त विरोध को अन्देख कर जबरन से राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति और राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया, इसे थाईवानी स्वाधीनता के रास्ते पर चलने वाले खतरनाक कदम ही नहीं, सर्वमान्य अंतरराष्ट्रीय एक चीन की नीति और थाईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए भारी उत्तेजना भी माना जाता है, दोनों तटों के दंशबंधुओं और अंतरराष्ट्रीय समुयाद ने उस कड़ी निंदा की ।

श्री च्यांग एन चू ने कहा कि थाईवानी स्वाधीनता वाले तत्वों और उन की गतिविधियों का विरोध करना, जलडमरूमध्य क्षेत्र की शांतिव स्थिरता को बनाए रखना, देश की प्रभूसत्ता और प्रादेशिक अखंड़ता की रक्षा करना मातृभूमि का अचल संकल्प है । मातृभूमि दोनों तटों के संबंध के शांतिपूर्ण व स्थिर विकास को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश करती रहेगी ।