• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-02 18:54:22    
छन श्वेई प्येन की राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति भंग करने पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने निंदा की

cri

थाईवानी प्रशासन के नेता श्री छन श्वेई प्येन द्वारा राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति भंग करने की घोषणा पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने उसकी इस कार्यवाही की कड़ी निंदा की।

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि श्री वांग क्वान या ने 1 तारीख को संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री कोफी अंनान और 60वीं संयुक्त राष्ट्र महा सभा के अध्यक्ष श्री एलिसोन से आपात रूप से भेंट की। भेंट के बाद श्री वांग क्वान या ने संवाददाताओं से कहा कि छन श्वेई प्येन की कार्यवाही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्वीकृत एक चीन की नीति के सिद्धांत का एक उकसाने वाला उल्लंघन है और थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की स्थिति व एशियाई शांति के लिए गंभीर उत्तेजना है, लेकिन छन श्वेई प्येन अपनी इस चाल में कामयाब नहीं होगा।

श्री वांग क्वान या ने कहा कि श्री अंनान ने भेंट में कहा कि उन्होंने छन श्वेई प्येन के एलान से पैदा तनावपूर्ण स्थिति पर ध्यान दिया है । और उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ एक चीन की नीति का पालन करता रहेगा। संयुक्त राष्ट्र महा सभा के अध्यक्ष श्री एलिसोन ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र महा सभा के अध्य़क्ष के रूप में उचित ढंग से इस सवाल का निपटारा करेंगे।

यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष देश आस्ट्रिया ने उसी दिन यूरोपीय संघ की ओर से वक्तव्य जारी कर बल देकर कहा कि छन श्वेई प्येन द्वारा राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति भंग करना थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की स्थिरता और शांति बनाए रखने में मददगार नहीं होगा। यूरोपीय संघ की आशा है कि दोनों तट संयम बनाए रखकर स्थिति में आए तनाव को दूर करेंगे।

उसी दिन रूस, क्रोडिया आदि देशों के विदेश-मंत्रालयों ने अलग-अलग तौर पर वक्तव्य जारी कर एक चीन की नीति के अपने सिद्धांत को व्यक्त किया और थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधित पक्षों से आपस में वार्ता व समझ बढ़ाने की आशा भी प्रकट की।