संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीन के स्थाई प्रतिनिधि श्री वांग क्वांग या ने पहली तारीख को अलग-अलग तौर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री कोफ़ी अंनान और संयुक्त राष्ट्र संघ की साठवीं महासभा के अध्यक्ष एलिआसन से आपात मुलाकात की ।और उन्हें थाईवानी अधिकारी छन श्वेई प्येन द्वारा राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति और राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कार्यक्रम को रद्द करने के सवाल पर चीन सरकार की चिंता से अवगत कराया ।
श्री वांग क्वांग या ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान इस बात पर बल दिया कि छन श्वेई प्येन की यह हरकत सर्वमान्य एक चीन वाले अंतर्राष्ट्रीय सिद्धांत का विरोध ही नहीं, थाईवान डलडमरुमध्य के दोनों तटों की शांति के लिए गंभीर चुनौती भी है ।
श्री वांग क्वान या ने जानकारी दी कि मुलाकात के दौरान श्री अंनान ने कहा कि वे खुद छन श्वेई प्येन की दलील से पैदा होने वाली खतरनाक स्थिति पर ध्यान देते हैं । और संयुक्त राष्ट्र संघ एक चीन के सिद्धांत पर कायम रहेगा । वे खुद अनुकूल स्थिति में खुलेआम संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने छन श्वेई प्येन की गतिविधि के बारे में अपना विरोध जाहिर करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सहासभा के अध्यक्ष एलिआसन ने दोहराया कि थाईवान सवाल पर संयुक्त राष्ट्र संघ का रूख स्पष्ट है, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष की हैसियत से वे अच्छी तरह इस सवाल को हल करेंगे ।
|