• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-02 15:25:55    
चीन का छोटी कार माडल का विकास तीव्र रफतार से आगे बढ़ रहा है

cri

उर्जा किफायत को ध्यान पर रखते हुए, चीन सरकार ने विभिन्न जगहों से इस साल की मार्च से पहले छोटी माडल कारों पर लगी पाबन्दी को रदद कर देने की मांग की है और इन छोटी माडल कारों के उत्पादन व खरीददारी को प्रेरित करने वाली संबंधित नीतियां भी तैयार की जा रही हैं । विशेषज्ञों का मानना है कि इस से यह कहा जा सकता है कि चीन में छोटी माडल कारों का विकास जल्द ही तीव्र रफतार से बढ़ेगा और इस साल में बाजार की बिक्री का एक ध्यानाकर्षक बिन्दु बनेगा।

पेइचिंग के एक कार बिक्री बाजार में श्री ओ छिंग अपनी पसंद की छोटी माडल कार चुन रहे थे। उन्होने हमारे संवाददाता को बताया कि देश के छोटी माडल कारों पर लगी परिसीमन में ढील लाने की नीति प्रकाश में आने तथा फिलहाल तेल के बढ़ते दाम को देखते हुए, उन्होने छोटी माडल कार खरीदने का फैसला लिया है। बड़ी कारों के दाम उंचे होते हैं, उन्हे खरीदना मेरे बस की बात नहीं है। उधर छोटी माडल कारों पर लगी सड़क परिसीमन थीड़ी ज्यादा ही कड़ी हैं, सो खरीदते समय हमेशा थोड़ी सी परेशानी रहती है। इस बार छोटी माडल कारों पर लगी सड़क परिसीमन को हटा लेने तथा अपनी दाम सहनशक्ति व पेट्रोल की खपत कम होने पर, मैने अधिक गौर किया है।छोटी कारों की पैट्रोल खपत कम रहती है, चाहे पैट्रोल दाम आगे थोड़ा उंचा भी क्यों न हो जाए, मेरे लिए स्वाकार्य रहेगा।

चीन के बाजार में छोटी माडल कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए,वर्ष 2005 से छोटी माडल कारों की बिक्री ने पूरे देश के आधे बाजारों में अपना कब्जा जमा लिया , हालांकि छोटी कारों का भविष्य आशावादी है, तो भी श्री ओ ने अपनी खुशी छिपाते हुए अपनी चिन्ता भी हमें सुनाई छोटी कार तो ठीक है, लेकिन ज्यादा छोटी नहीं होनी चाहिए, वरना दिल में हमेशा सुरक्षा की एक चिन्ता बनी रहती है ।

चीन के वेबसाइट जांच के अनुसार, छोटी माडल कारों पर लगी परिसीमन को हटाने के बाद, 39.2 प्रतिशत लोगों ने छोटी माडल की कार खरीदने में रूचि दिखाई हैं, 30.5 प्रतिशत लोगों ने छोटी कार खरीदने की इच्छा प्रकट की है।जांच से पता चला है कि ग्राहकों के दिल में छोटी कारों की सबसे बड़ी खूबी उसका दाम व उर्जा खपत है,लेकिन खामियों में उसकी पावर शक्ति कमजोर होना और सुरक्षा की गारंटी आशाजनक न होना अब भी परेशानी के कुछ कारक हैं और छोटी माडल कार चलाने वाले की हैसियत व सामाजिक स्थान पर लोगों की नजरों का थोड़ा बहुत असर भी पड़ता है।

लोगों के बीच छोटी कार चलाने से अपनी हैसियत व सामाजिक स्थान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने जैसे विचारों पर विशेषज्ञों का मानना कुछ अलग ही है। चीन के सबसे बड़ी कार कम्पनी तुंगफंग पियोग्योट ब्रांड कार के उप महा निदेशक थांग थंग ने हमे बताया लगता है लोगों के बीच छोटी माडल कार के प्रति गलत भावना है। छोटी कार का नाम सुनते ही लोगों को ऐसा लगता है कि वह एक साधारण व तकनीक के हिसाब से पिछड़ी कारें होती हैं। वास्तव में अन्तरराष्ट्रीय बाजार में छोटी कारों पर लोगों की छवि हमारे जैसी नहीं है।

लम्बे अर्से से कार उत्पादन उद्योगों के मन में यह बात बनी रही है कि छोटी कारों में मुनाफा कम रहता है, इस के साथ लागत को कम करने व दाम को नीचे रखने के लिए, छोटी कारों की उत्पादन तकनीक व सुरक्षा स्थिति आदि पहलुओं में ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है, जिस से बहुत से ग्राहकों के मन में छोटी कारों की क्वालीटी घटिया होने कि गलतफहमी बनी है।

श्री थांग थंग ने कहा कि अब इस हालत में सुधार आ रहा है, चीन के कार उत्पादन उद्योग छोटी कारों के उत्पादन को भारी महत्व देने लगें हैं।कारों के कलपुर्जे, ओटोमेटिक कार लाइट व एयरकन्डीशन जैसे साज सामान भी छोटी कारों में लगाए जाने लगे हैं, वास्तव में छोटी कारों का भविष्य चीन के बाजारों में बहुत ही उज्जवल है।

थ्येनचिन कार उत्पादन शेयर लिमेटड कम्पनी छोटी माडल कार उत्पादन करने वाला मशहूर उद्योग है। गत वर्ष उनके दवारा उत्पादन श्याली ब्रांड वाली छोटी माडल कारों की बिक्री संख्या 2 लाख से अधिक रही थी, जो चीन के छोटी माडल कारों के बाजारों का 30 प्रतिशत रहा । थ्येनचिन कार उत्पादन कम्पनी के महा निदेशक वांग कांग ने कहा हम पूरी कोशिशों से उच्च कोटि तकनीक को आर्थिक कारों में इस्तेमाल कर ग्राहकों की जरूरत पूरी करेगें, ताकि लोगों को कम पैसे खर्च करने के साथ उर्जा किफायत वाली कारें मिल सके। इस तरह लोगों के मन में छोटी कार की छवि को खूबसूरत बना कर ग्राहकों को छोटी माडल कार पर बने पुराने विचारों को बदल दिया जा सकता है।

एक जानकारी के अनुसार, एशिया , जापान व कोरिया गणराज्य आदि देशों में छोटी माडल कार लोगों की पसंदीदा कार हैं,इन देशों ने संबंधित उदार नीतियों के सहारे छोटी कारों के विकास को आगे बढ़ाया है। वहां छोटी कारों को सड़क प्रबंधन की परिसीमन नहीं है और ग्राहकों को उपभोक्त कर व सड़क कर में भी उदारता दी जाती हैं। जबकि चीन में वर्तमान पर्यवारण संरक्षण छोटी माडल कारों की बिक्री कुल कारों की बिक्री का केवल 20 प्रतिशत ही बनता है, जो यूरोपीय देशों के औसतन 70 प्रतिशत की तुलना में बहुत ही नीचा है। इस दृष्टि से देखा जाए तो चीन में छोटी कारों के विकास का वायु मंडल विशाल है। चीनी कार उत्पादन संघ के निदेशक श्री रूंग ने इस पर अपना विचार प्रकट करते हुए कहा गत वर्ष हमारे बाजार में श्याली ब्रांड की छोटी माडल कार की बिक्री बहुत अच्छी रही । श्याली कार अपने निरंतर तकनीकी सुधार से छोटी माडल कारों में सबसे पसंदीदा कारों में एक बन चुकी है। इस के अलावा, छीरूए क्यू क्यू ब्रांड श्रृंखला की छोटी माडल कारों की बिक्री में गत वर्ष भी उल्लेघनीय बढ़ोतरी हुई हैं । यह हमारे देश के बाजार की एक बढ़ती उम्दा दिशा होगी।

अनुमान सहित, इस साल चीन के कार की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है, पूरे साल में कार उत्पादन की संख्या 64 लाख को पार कर सकती है। चीन में छोटी माडल कारों पर लगी ऐसी वैसी परिसीमन के रदद कर देने की पृष्ठभूमि तहत, छोटी माडल कारे भविष्य में चीन के बाजार में अपना हिस्सा दिनोंदिन बढ़ाती रहेगी।